मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आज अंतिम दिन ,24 को परीक्षा
मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन भरने का आज अंतिम अवसर है। इसकी परीक्षा 24 जून होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। मेधा छात्रवृत्ति के लिए पांच जून तक व अन्य आवासीय विद्यालय के लिए नौ जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।इसके अलावा इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय व नेतरहाट की तर्ज पर अन्य आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी। इसकी तैयारी चल रही है।
हर स्कूलों से 15 आवेदन का निर्देश
हर स्कूल से कम-से-कम 15 छात्र-छात्राओं को आवेदन भरने का निर्देश है। पिछले दिनों स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने इसकी समीक्षा भी कर चुके हैं। उन्होंने जिलों को निर्देश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इसके लिए आवेदन को कहें जितने ज्यादा प्रतिभागी होंगे बच्चों कर बीच प्रतियोगिता उतनी ही ज्यादा होगी। सभी बच्चों तक जानकारी के अभाव में आवेदन नहीं कर पाते हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होने से चूक जाते हैं।
बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को झारखंड सहित 12 राज्यों के अपनाएंगे बोर्ड
बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को 12 राज्यों के बोर्ड भी अपनाएंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड का त्रुटि रहित रिजल्ट हो और परीक्षा कदाचार मुक्त हो। इसे जानने के लिए देश के कई राज्यों के बोर्ड बिहार शिक्षा बोर्ड से संपर्क कर रहे हैं। देश का सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश ने भी संपर्क किया है। इसके अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात बोर्ड ने भी परीक्षा लेने के पैटर्न की जानकारी ली है।
बता दें कि अभी तक ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, नेपाल आदि राज्यों की ओर से ही बिहार बोर्ड से संपर्क किया गया था। लेकिन इस वर्ष उत्तर प्रदेश आदि समेत 12 राज्य अब बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को अपनाएगा। इसमें बिहार बोर्ड का यूनिक नंबर, उत्तरपुस्तिका पर छात्रों का प्री प्रिटेंड, परीक्षा केंद्र, परीक्षार्थियों की तीन बार जांच शामिल हैं। पहली बार वर्ष 2023 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के प्रत्येक परीक्षार्थी को यूनिक नंबर दिया गया था। इससे फर्जी छात्र कम हुए।