झारखंड के इस विश्वविद्यालय में स्नातक के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन कल से

झारखंड के इस विश्वविद्यालय में स्नातक के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन कल से

Join Us On

झारखंड के इस विश्वविद्यालय में स्नातक के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन कल से

झारखंड के इस विश्वविद्यालय में स्नातक के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन कल से

शनिवार को रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड के राँची विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों, विभागों (संस्थानों मेंसहित) के स्नातक के व्यावसायिक (वोकेशनल) पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2023-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जून से शुरू होगी जो 16 जून तक चलेगी।

इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित अवधि में नामांकन के लिए आवेदन भर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार ही पहली प्रोविजनल चयन सूची संबंधित कॉलेजों, विभागों व संस्थानों में 28 जून को प्रकाशित होगी। शैक्षणिक सत्र शुरू होने की की प्रस्तावित तिथि 3 जुलाई है।

चयन सूची के आधार पर नामांकन लेने की अवधि का निर्धारण करने के लिए संबंधित कॉलेजों/ विभागों/संस्थानों के प्राचार्य / निदेशक को अधिकृत की गई है।

नामांकन फॉर्म की कीमत सामान्य व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए – 500 रुपये ।

वहीं एसटी/एससी विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये है, डीडी/एनईएफटी से संबंधित कॉलेज/विभाग से प्राप्त करजा सकता है।

सीटें खाली रह जाने की स्थिति में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगा। अंगीभूत कॉलेजों के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर असमंजस की स्थिति थी। जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी।

बड़ी खबर : झारखंड में यहां बीईईओ को सेवा से किया गया बर्खास्त, पत्र जारी

x

Leave a Comment