JPSC भर्ती : राज्यभर में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के इतने पदों के लिए विज्ञप्ति जारी
JPSC / झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 56 खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बतादें कि राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। कुल 56 पदों पर बहाली ली जाएगी।
इच्छुक और योग्य अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी 15 जून से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 जुलाई शाम 5:00 बजे तक है। वहीं परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई को शाम 5:00 बजे तक है।
इसके अलावा जेपीएससी ने कहा है कि आवेदन की हार्ड कॉपी 27 जुलाई को शाम 5:00 बजे तक जमा करने को कहा।
ये मांगी गई आहर्ता
आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी,तेल प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव रसायन विज्ञान,मेडिसिन में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों की ये है उम्र सीमा
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष रखा गया है। वही अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष है। इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित कोटि की महिलाओं के लिए 38 वर्ष है। उसी प्रकार से एससी एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष और ईडब्ल्यूएस कोटि के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।
कोटि वार रिक्ति
अनारक्षित : 22
एसटी : 14
एससी : 06
बीसी 1 : 05
बीसी 2 : 03
EWS. : 06
महिला। : 03
खेलकूद : 02
दिव्यांग : 03
बड़ी खबर : Jharkhand : इलाज कराने गए युवती को नशे का सुई देकर डॉक्टर ने किया गंदा काम
इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर झारखंड में 104 पदों पर निकली भर्ती , वेतन 2.50 लाख प्रति एनम