झारखंड पुलिस ने लोगों के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना, घट सकती है हर किसी के साथ ये घटना
राँची : पुलिस अधीक्षक , अपराध अनुसंधान विभाग , झारखंड राँची के आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
जारी सूचना में कहा गया है कि पूरे भारत में Illegal Digital Lending application / Part Time Job / investment Applications से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की जा रही है | झारखण्ड राज्य अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति इन फ्रॉड का शिकार हुए है और उन्होंने अपनी शिकायत कहीं दर्ज नहीं की है तो अविलम्ब इसकी शिकायत निम्न प्रकार से दर्ज करा सकते है :
1. Cyber Crime Helpline number 1930 या online https://www.cybercrime.gov.in पर |
2. साइबर अपराध थाना अपराध अनुसन्धान विभाग, रांची के email [email protected] अथवा mobile no 9771432133 पर ईमेल या कॉल करके ।
3. अपने नजदीकी थाना या Cyber Cell Cyber Crime Police Station में लिखित शिकायत करके ।
4. अगर उपरोक्त माध्यम से अपेक्षित कार्यवाई नहीं की जा रही है आप तो वह इसकी शिकायत email id
[email protected] पर कर सकते है।
झारखंड कैबिनेट का फैसला : अब सिपाही सीधे नहीं बन सकेंगे दारोगा, कई नियमावली में फेरबदल