हजारीबाग जिले में 4 हजार से अधिक पदों पर सीधी बहाली , मैनेजर से लेकर डाटा ऑपरेटर तक , सैलरी 84 हज़ार तक

हजारीबाग जिले में 4 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती , मैनेजर से लेकर डाटा ऑपरेटर तक , सैलरी 84 हज़ार तक

Join Us On

हजारीबाग जिले में 4 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती , मैनेजर से लेकर डाटा ऑपरेटर तक , सैलरी 84 हज़ार तक

हजारीबाग जिले में 4 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती , मैनेजर से लेकर डाटा ऑपरेटर तक , सैलरी 84 हज़ार तक

हजारीबाग जिले में 4 हजार से अधिक पदों पर सीधी बहाली होने वाली है। यह सीधी बहाली अवर प्रादेशिक नियोजनालय, हजारीबाग के देखरेख में होगा।

अवर प्रादेशिक नियोजनालय हजारीबाग द्वारा दिनांक 03.06.2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय आई० टी० आई० परिसर, सिन्दूर हजारीबाग में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के निम्नलिखित प्रतिष्ठानों के द्वारा बिभिन्न पदों पर बहाली होगी।

योग्य एवं इच्छुक आवेदक जो पूर्व से नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं। वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www. Rojgar.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, निबंधन कार्ड बायोडाटा (02 प्रतियों में एवं आवासीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य रूप से) के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

साथ ही COVID-19 हेतु निर्गत निर्देशों यथा मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है।

साक्षात्कार सुबह 10:00 बजे से सध्या 04.00 बजे तक होगा।

रिक्तियाँ निजी क्षेत्र की है अत चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का मार्ग-व्यय देय नहीं होगा।

झारखंड के किसी भी जिले में नियोजनालय में निबंधित महिला / पुरुष भाग ले सकते हैं। और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

बड़ी खबर : JSSC Excise Constable Bharti 2023: झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती 2023 को लेकर परीक्षा का पैटर्न जारी , इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न

x

Leave a Comment