गर्मी छुट्टी के बीच अचानक सरकारी स्कूल खोलने का शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश
राँची : झारखंड के अधिकांश जिलों के स्कूलों में गर्मी छुट्टी है। कुछ जिलो को छोड़कर सभी जिलों में 10 जून तक छुट्टी है। 11 जून को रविवार है। स्कूल 12 जून से खुलेगा पर इसी बीच स्कूल खोलने का निर्देश शिक्षा सचिव ने जारी की है।
5 जून को स्कूल खोलने का निर्देश
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन को लेकर निर्देश दिया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।
इन विषयों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम होंगे
पर्यावरण सुरक्षा, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव, वन्यजीव अपराध, सतत विकास,समुद्री प्रदूषण जैसे विषयों पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैनर पोस्टर के साथ छात्र भी लेगें भाग
स्कूल में बैनर पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। वहीं बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण संबंधी क्रियाकलाप एवं पर्यावरण के महत्व को भी साझा किया जाएगा। इस दौरान स्कूल परिसर में कम से कम पांच पौधे भी लगाने का निर्देश दिया गया है। इन गतिविधियों को करते हुए प्रत्येक जिला से 10 स्कूलों का स्वच्छता आधारित फोटो उपलब्ध कराने को कहा गया है।
शिक्षक संघ ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब हो कि स्कूलों में आयोजन को लेकर परेशानी हो सकता है। क्योंकि 5 जून को ही ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने वाला है। जिसपर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि स्कूल खुलते ही प्रतियोगिता की तैयारी एवं आयोजन कराना शिक्षकों के लिए चुनौती भरा होगा। अभी काफी शिक्षक अपने निजी कार्यों को लेकर बाहर गए हैं। ऐसे में पर्यावरण दिवस के आयोजन करना थोड़ी परेशानी हो सकती है।