चौपारण चतरा रोड में अहले सुबह सड़क दुर्घटना, एक युवक का मौत
चौपारण : प्रखण्ड के चौपारण चतरा रोड में हुए दुर्घटना में एक युवक का मौत का खबर है। घटना दादपुर पंचायत अंतर्गत हथिया मोड़ के समीप बिनोद दांगी के घर के पास अहले सुबह घटा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक एक शादी समारोह से घर लौट रहा था। इसी बीच दुर्घटना स्थल के पास आगे चल रही कोयला गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के कारण युवक का हाथ और पैर फ्रैक्चर के साथ ही सर में काफी चोट लग गया था। जिससे घटना स्थल पर ही युवक का मौत हो गया।
युवक का पहचान उसके पास मौजूद आधार कार्ड के अनुसार संदीप कुमार राणा पिता राजेन्द्र राणा , देवचन्दा बरही के रूप में हुई है। युवक चौपारण के चोरदाहा स्थित पेट्रोल पंप में कार्य करता था
इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चौपारण पुलिस को दी। जिसके बाद प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में कर चौपारण ले गई। जानकारी के अनुसार युवक झापा बिसनपुर के किसी रिलेशन के यहां से शादी समारोह से अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या जेएच 02 बी एच 4132 से अपने घर देवचन्दा ,बरही लौट रहा था।