JSSC LAB ASSISTANT TEACHER तय समय मे होगी परीक्षा,JSSC ने रद्द की हज़ारों की अभ्यर्थीयों के आवेदन
JSSC LAB ASSISTANT TEACHER तय समय मे होगा। बतादें कि झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (विज्ञापन संख्या – 01 / 2023) अन्तर्गत दिनांक 05.04.2023 से दिनांक 04.05.2023 की मध्य रात्रि तक आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त की गई थी।
आवेदन प्रक्रिया अन्तर्गत
केवल प्रारम्भिक चरण (रजिस्ट्रेशन) को पूर्ण करने वाले निम्न रजिस्ट्रेशन संख्या वाले कुल 3768 आवेदकों की आवेदन को रद्द कर दिया गया।
वहीं (ख) प्रारम्भिक चरण (रजिस्ट्रेशन) को पूर्ण करने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान करने किन्तु फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने वाले 158 रजिस्ट्रेशन संख्या वाले आवेदकों की अभ्यर्थिता रद्द की गई है।
इसके अलावा समान नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि दर्ज कर एक से अधिक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने वाले आवेदकों का उनके द्वारा अद्यतन अंतिम समर्पित किये गये आवेदन को वैध मानते हुए पूर्व में समर्पित निम्न रजिस्ट्रेशन संख्या वालेक 62 आवेदनों को रद्द किया गया है।
वहीं ऑन-लाईन आवेदन में 01 रजिस्ट्रेशन संख्या वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के आवेदकों द्वारा अपने आरक्षण कोटि को अनारक्षित / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 1) / पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची – 2 ) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग कोटि में संशोधित करने के फलस्वरूप संशोधित कोटि के लिए अनुमान्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि को डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से दिनांक 08.06.2023 तक आयोग कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्तर राशि शुल्क का भुगतान नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएँगे एवं तद्नुसार अभ्यर्थिता रद्द कर दी गई है।
जानिए किन किन अभ्यर्थीयों की रद्द हुई आवेदन , देखे लिस्ट