Oइंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर झारखंड में 104 पदों पर निकली भर्ती , वेतन 2.50 लाख प्रति एनम
झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय, लोहरदगा के द्वारा भत्ती कैम्प से संबंधी सूचना जारी की गई है।
भर्ती नियोजनालय के माध्यम से लगे कैम्प के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती कैम्प का आयोजन दिनांक 01.06.2023 दिन को”कार्यालय” जिला नियोजनालय लोहरदगा परिसर में आयोजित होगा।
जिसमें इन निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने उपस्थित होकर भर्ती का एलान किया है।
Name of the company : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दूसरी मंजिल बीना टॉवर, ब्लॉक मोर, लोहरदगा
1. Life mitra
कुल पद : 100
योग्यता : इंटरमीडिएट
उम्र : 18 – 45 वर्ष
पे स्केल : कमीशन बेसिस
जॉब अलोकेशन : लोहरदगा
Unit Manager : इंटरमीडिएट और स्नातक
कुल पद : 03
योग्यता : स्नातक
उम्र : 18 – 45 वर्ष
पे स्केल : 2 लाख 50 हजार / एनम
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www.rojgar.jharkhand.gov.in/www.ncs.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति तथा अपना बायोडाटा 02 (दो) | कॉपी फोटो 4 के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से होगी।
कोविड 19 को देखते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उनको पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। नियोजक निजी क्षेत्र के है अतः साक्षात्कार, रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए वे उत्तरदायी है। नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता है