JAC इंटरमीडिएट आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट आज , यहां देख सकेंगे रिजल्ट
JAC इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आज को जारी होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी अंतिम चरण की तैयारी पूर्ण कर चुकी है। इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
गौरतलब हो कि परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी और जैक ने 24 अप्रैल से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था। पिछले 23 मई को जैक के द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी किया है।
जैक बोर्ड रिजल्ट की सारी प्रक्रिया सोमवार यानी कि 29 मई को तक पूरी कर ली है। एवं रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया जाएगा। यह रिजल्ट दोपहर के 2:00 से 2:30 के बीच में जारी की जाएगी विद्यार्थी रिजल्ट देखने के लिए गूगल में सर्च करें jacresults.in या फिर जैक की साइट पर देख सकेंगे। विद्यार्थियों को बता दें कि यहां पर रिजल्ट का ऑफिशियल लिंक में जाकर सही और सटीक रिजल्ट विद्यार्थी देख पाएंगे।
जैक बोर्ड आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट कैसे चेक करें।
सबसे पहले जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
जैक इंटर आर्ट्स एंड कॉमर्स रिजल्ट 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन विकल्पों में अपने रोल नंबर रोल कोड को सही से दर्ज करें।