उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 11986 सीट पर नामांकन के लिए 41330 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा , सीएम ने दी शुभकामनाएं

Join Us On

उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 11986 सीट पर नामांकन के लिए 41330 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा , सीएम ने दी शुभकामनाएं

उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 11986 सीट पर नामांकन के लिए 41330 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा , सीएम ने दी शुभकामनाएं

रांची : राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए आज एंट्रेन्स परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 41330 छात्र कुल सीट 11986 के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। सीट की तुलना में 345 प्रतिशत अधिक छात्र परीक्षा मे बैठेंगे हमालूम हो कि 25 मई तक आवेदन जमा की गई थी।

उत्कृष्ट विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी आज

परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। परीक्षा दो पालियों में आज आयोजित होगी।
तैयारी से जुड़े प्रशासक के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक होगी, और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजित होगी। सोमवार को ही परीक्षार्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। यह प्रवेश परीक्षा वर्ग छह , वर्ग सात, वर्ग आठ , वर्ग नौ और वर्ग 11वीं में नामांकन के लिए आयोजित हो रही है।

सबसे अधिक छात्र देवघर से होंगे परीक्षा में शामिल

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु देवघर से सबसे अधिक 4241 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके बाद पलामू से 3524, रांची से 2766, लोहरदगा से 2637, चतरा से 2391 पूर्वी सिंहभूम से 1996, सरायकेला खरसावां से 1929, एवं हजारीबाग से 1859 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

प्रथम मेघा सूची का प्रकाशन 7 जून को

अब चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 7 जून एवं 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

बड़ी खबर : झारखंड : JCECEB 9 जुलाई को झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन करेगा आयोजित

x

Leave a Comment