स्कूलों के समय सारणी में हुआ परिवर्तन , अब एक घण्टे पहले शिक्षकों की होगी छुट्ट
राँची : सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा जी के आमंत्रण पर विद्यालय समय सारणी में सुधार हेतु शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सभागार में की गई l बैठक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव महोदय के रवि कुमार की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रशासी पदाधिकारी श्रीमान जयंत मिश्रा जी, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक श्रीमान शिवेंद्र कुमार जी, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक मंडल सदस्य श्रीमान विजय बहादुर सिंह जी, श्रीमान अमीन अहमद जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमान अरुण कुमार दास जी ,अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक के कार्यवाहक अध्यक्ष अनूप केशरी ,विनु विनीता , बितूल मैडम की गरिमामय उपस्थिति रही l बैठक का मुख्य मुद्दा था विद्यालय की समय सारणी ।
बैठक में तय हुआ कि विद्यालय की शीतकालीन समय सारणी प्रातः 9:00 से 3:00 रहेगी एवं ग्रीष्मकालीन समय सारणी प्रातः 7:00 से 1:00 ही रहेगी। 15 मिनट पहले पहुंचने की बाध्यता भी हटी। तय समय से पहले उपस्तिथि बना सकते हैं।
एक घण्टे पहले अब शिक्षक जा सकेंगे घर
बतादे की पहले शिक्षकों और बच्चों को छुट्टी होने के एक घण्टे बाद स्कूलो में आउटडोर और इंडोर गेम बच्चो को खेलाने का निर्देश था। और शिक्षकों को विद्यालय से सम्बंधित अधूरे कार्य करने का निर्देश था ।
खेल की घंटी 3:00 से 4:00 और 1:00 से 2:00 जो पूर्व में निर्धारित किया गया था उसे अब समाप्त कर दिया गया है। और अब विद्यालय की पूर्व निर्धारित समय सारणी में ही सप्ताह में किसी दो दिन 2 लगातर पीरियड खेल की घंटी आयोजन कराने की सहमति सचिव महोदय ने दी है।
विकास राशि को लेकर भी कई निर्देश