JCECEB: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

झारखंड DElEd Result 2023: झारखंड डीएलएड का रिजल्ट जारी,ऐसे चेक करें रिजल्ट

Join Us On

JCECEB: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

JCECEB: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

JCECEB : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 29 मई से ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। इसके लिए झारखंड कंबाइंड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इसकी परीक्षा नौ जुलाई को होगी।

आवेदन का ब्योरा

ऑनलाइन अप्लीकेशन भरने की शुरुआत : 29 मई से

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 20 जून

आवेदन में हुई गड़बड़ियों में सुधार : 21 व 22 जून को कर सकेंगे।

परीक्षा : 9 जुलाई को होगी।

कृषि और इससे जुड़े पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए यह परीक्षा रांची एवं दुमका में होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में लिया जाएगी। जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी-वन एवं बीसी-टू में आने वाले अगर पीसीएस व पीसीबी ग्रुप के लिए फॉर्म भरते हैं, तो उन्हें 900 रुपए परीक्षा फीस भरनी होगी

इसी श्रेणी के पीसीएमबी ग्रुप में फॉर्म भरने वाले को 1000 रुपए देने पड़ेंगे। एससी-एसटी और किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार को पीसीएस-पीसीबी ग्रुप के लिए 450 व पीसीएमबी के लिए 500 रुपए देने होंगे। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई भी फीस नहीं देना होगा।

प्रतियोगी परीक्षा (कृषि एवं अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों के लिए) – 2023 झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, रांची द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित (कृषि और अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों के लिए) – 2023 पात्र आवेदकों से, जो भारत के नागरिक हैं और झारखंड राज्य के स्थानीय / स्थायी निवासी भी हैं। बोर्ड की वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in के होमपेज पर उपलब्ध लिंक “सभी ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए यहां क्लिक करें – जेसीईसीईबी 2023” पर आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ईन कोर्स के लिए दे सकते हैं प्रवेश परीक्षा

Professional Courses like B.V.Sc. & A.H., B.Sc. (Hons.) Agriculture, B.Sc. (H.) Forestry, B.Tech. (Dairy Technology), B.F.Sc. (Bachelor of Fisheries Science), B.Tech. (Agriculture Engineering) & B.Sc. (H.) Horticulture

बड़ी खबर :झारखंड : JCECEB 9 जुलाई को झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन करेगा आयोजित

Noti

x

Leave a Comment