झारखंड : JCECEB 9 जुलाई को Jharkhand Combined Examination करेगा आयोजित

रांची: झारखंड Combined Entrance Competitive एग्जामिनेशन बोर्ड_(JCECEB) नौ जुलाई को Jharkhand कंबाइंड एग्जामिनेशन (Jharkhand Combined Examination) आयोजित करेगा।
यह फॉर्म apply online किया जाएगा l जो की 19 में से शुरू होगा l आवेदन करने की Last तिथि 20 जून रखा गया है l आप इसे Last date से पहले जमा करें l अंतिम तिथि के बाद form सबमिट करने पर कोई मानता नहीं होगी l इस फॉर्म को आप submit झारखंड combined की वेबसाइट में जाकर आराम से कर सकते हैं l आवेदन करते वक्त किसी भी प्रकार का अगर आपसे गड़बड़ी होती है तो आप इसे 21 जून और 22 june में सुधार कर सकते हैं l ध्यान दे कि जो Date दिया गया है उसी Date में आपको Improvement करना होगा। इसकी एग्जाम जो है वो 9 जून से होगी l Ranchi और Dumka परीक्षा केंद्र रखी गई है l
Agriculture और इससे जुड़े पाठ्यक्रमों में Admission के लिए ली जाने वाले झारखंड कंबाइंड की परीक्षा (Jharkhand Combined Exam) झारखंड के two cities में ही ली जाएगी। यह Two शहर Capital रांची और दुमका है।
एग्जामिनेशन ऑफलाइन मोड (Examination Offline Mode) में लिया जाएगा। वैसे Candidate जो जेरनल, EWS, BC 1 और BC 2 में आते हैं और वे PCS और PCB group के लिए form भरते हैं तो उन्हें 900 रुपये examination fees लगेंगे। इसी Category के PCMB ग्रुप में form filling वाले को 1000 Rupees देना होगा।
SC-ST और किसी भी Category की Woman उम्मीदवार को PCS-PCB group के लिए 450 और PCMB के लिए 500 Rupees देने होंगे। दिव्यांग candidates को किसी तरह का कोई fees नहीं लिया जाएगा l
इन courses में मिलेगा एडमिशन
-
Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry
-
BSc Agriculture
-
BSc Forestry
-
– Btech Dairy
-
Technology
-
Btech Agriculture Engineering
-
– Bachelor of Fisheries Science
-
– BSc Horticulture
बीएयू के various courses में सीटों की संख्या
-
कृषि कॉलेज कांके : 80
-
वेटनरी कॉलेज : 60
-
फॉरेस्ट्री कॉलेज : 50
-
गढ़वा, देवघर व गोड्डा के एग्रीकल्चर कॉलेज :150
-
हार्टिकल्चर (खूंटपानी, चाईबासा ) : 50
-
फिशरीज साइंस (गुमला) : 30
-
डेयरी टेक्नोलॉजी : 30