मनरेगा कोषांग, झारखण्ड अन्तर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सूचना जारी

मनरेगा कोषांग, झारखण्ड अन्तर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सूचना जारी

Join Us On

मनरेगा कोषांग, झारखण्ड अन्तर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सूचना जारी।मनरेगा कोषांग, झारखण्ड अन्तर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सूचना जारी

विशेष कार्य पदाधिकारी (अवर सचिव स्तर के पदाधिकारी), कार्यपालक अभियंता, राज्य MIS नोडल पदाधिकारी, वरीय लेखा पदाधिकारी, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी एवं सहायक वन संरक्षक पर नियुक्ति हेतु PR No. 276899 दिनांक 03.09.2022 एवं PR No.- 277061 दिनांक 06.09.2022 के द्वारा विज्ञापन का प्रकाशन कर दिनांक 30.09.2022 के संध्या 06:00 बजे तक Offline आवेदन आमंत्रित की गयी थी तथा PR No. 286758 दिनांक 06.01.2023 के माध्यम से कार्यपालक अभियंता, वरीय लेखा पदाधिकारी एवं वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी के पद हेतु अहर्त्तापूर्ण / अपूर्ण आवेदनों की सूची पर आवेदकों से आपत्ति की माँग दिनांक 20.01.2023 के संध्या 06:00 बजे तक की गई थी।

प्राप्त आपत्ति पर विभाग द्वारा निर्णय लेते हुए वरीय लेखा पदाधिकारी एवं वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर चयन हेतु Shortlisted अभ्यर्थियों का Document Verification दिनांक 13.06. 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से विभागीय सभागार (प्रथम तल, एफ०एफ०पी० भवन, धुर्वा, राँची) एवं साक्षात्कार दिनांक 16.06. 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से मनरेगा आयुक्त कार्यालय, एफ०एफ०पी० भवन, प्रथम तल, धुर्वा, रांची में आहूत की गयी है।

Shortlisted अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट http://rdd.jharkhand.gov.in/rdd/circular notifications / एवं
https://applyrdd.jharkhand.gov.in/ पर देखी जा सकती है।

Document Verification हेतु Shortlisted अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। वैसे अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए योग्य माने जायेंगे | जिनका Document Verification में सभी दस्तावेज सही / पूर्ण पाये जायेंगे।

शेष अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी।

बड़ी खबर : झारखंड में फिर से बढ़ने लगा ब्लैक फंगस के मरीज ,अलग अलग अस्पतालों में पांच मरीज भर्ती , ये दिख रहे लक्षण

x

Leave a Comment