राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Join Us On

 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती काजल यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन देवघर परिसदन के सभागार में किया गया।

इस दौरान मौके पर झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री सुनील कुमार वर्मा व उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द उपस्थित थे।

इसके अलावे बैठक के दौरान झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती काजल यादव द्वारा जिले में चल रहे कस्तुरबा गांधी विद्यालय की स्थिति, स्कूल में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई, आवासन, पानी के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों के अलावा शिक्षा विभाग की आरटीआई की समीक्षा, निजी विद्यालयों से जुड़े मामले, बाल संरक्षण के कार्यों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की वस्तुस्थिति से अवगत हुई। आगे बैठक के दौरान जिले में बाल श्रम, बाल विवाह, रोकथाम को रोकने अलावा लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान जिले में कुल 20 बाल मित्र थानों की वास्तुस्थिति व वहां की आवश्यक सुविधाओं के वास्तुस्थिति से समिति को अवगत कराया गया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य से बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल मजदूर को खत्म करना है, जिसमें संबंधित सभी विभागों की भागीदारी अनिवार्य है, ताकि इन कूप्रथाओं को समाज से खत्म किया जा सके। आगे उन्होंने जिले की आवश्यकता की समीक्षा कर बाल संरक्षण शिक्षा स्वास्थ्य पदाधिकारियों को श्रम अधीक्षक विशेष बाल पुलिस इकाई के पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावे बैठक के पश्चात झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती काजल यादव एवं झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री सुनील कुमार बर्मा द्वारा चरकी पहाड़ी स्थित बाल सुधार गृह-सह-सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण करते हुए वहां रह रही बच्चियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। साथ ही बाल सुधार गृह-सह-सम्प्रेक्षण गृह में बच्चियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की वास्तुस्थिति से समिति अवगत हुई।

*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टोनी प्रेम राज टोप्पो, हेडक्वाटर डीएसपी श्री मंगल सिंह जामुदा, श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार साह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती रून्नु मिश्रा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, अध्यक्ष, सदस्य, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, बाल कल्याण समिति एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबर : आंधी और तूफान ने झारखंड में मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से 7 का मौत ,हजारीबाग में भी एक मौत

x

Leave a Comment