नीति आयोग की बैठक आज सीएम हेमंत सोरेन गए दिल्ली , कई सीएम ने किया बहिष्कार

आज
नीति आयोग की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में होगा। नीति आयोग के संचालन परिषद की आठवीं बैठक आज होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को हिबदिल्ली रवाना हो गए।
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे।
ममता-नीतीश समेत अन्य कई CM ने किया बहिष्कार, विरोध की बताई ये वजह
देश की संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी की है।ब आज (27 मई) होने वाली इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल,ममता बनर्जी, भगवंत मान , तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन व केसीआर ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है।
मीटिंग के बहिष्कार का ऐलान करने की वजह है एक अध्यादेश जो केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ लेकर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिया था पर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को ही पलट दिया था।
बड़ी खबर : झारखंड में फिर से बढ़ने लगा ब्लैक फंगस के मरीज ,अलग अलग अस्पतालों में पांच मरीज भर्ती , ये दिख रहे लक्षण
Advertisements