प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में 25,996 शिक्षक नियुक्ति में होगा संशोधन, प्रस्ताव तैयार

Join Us On

प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में 25,996 शिक्षक नियुक्ति में होगा संशोधन, प्रस्ताव तैयार

प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों

झारखंड के प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में 25,996 सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए सहायक आचार्य नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली में संशोधन किया जाएगा। इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रस्ताव मंत्रिमंडल समन्वय विभाग को भेजा दी है।

आगामी
31 मई को होनेवाली झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में नियमावली में संशोधन पर स्वीकृति मिलने की संभावना है।

ये होगा संशोधन

नियमावली में संशोधन कर उस प्रविधान को हटाया जाएगा जिसके अंतर्गत इस पद पर नियुक्ति के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को अनिवार्य किया गया था।
अब राज्य में होने वाली
सभी नियुक्ति के लिए संबंधित नियमावलियों में इस प्रविधान को हटाया जा रहा है।

पहले चरण के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार

वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पहले चरण में सहायक आचार्य के पदों पर होनेवाली नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। अब नियमावली में संशोधन के साथ ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगा।

बड़ी खबर : झारखंड में फिर से बढ़ने लगा ब्लैक फंगस के मरीज ,अलग अलग अस्पतालों में पांच मरीज भर्ती , ये दिख रहे लक्षण

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']