संत जोसेफ उच्च विद्यालय राँची में शिक्षक और आदेशपाल की भर्ती

झारखंड की राजधानी रांची में शिक्षक बहाली को लेकर भर्ती निकली है। शिक्षक बहाली को लेकर संत जोसेफ उच्च विद्यालय काँके , राँची के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है।
संत
जोसेफ उच्च विद्यालय, काँके, थाना- काँके, डाकघघर- काँके, जिला- राँची में सेवानिवृति के फलस्वरूप रिक्त पदों पर सरकार द्वारा स्वीकृत पद के विरूद्ध विज्ञापन जारी किया गया है।
विषय संस्कृत : 1 शिक्षक / शिक्षिका
योग्यता संस्कृत विषय में स्नातक प्रतिष्ठा एवं बी0एड0 तथा
:
विषय शारीरिक शिक्षा अनुदेशक– 1 पूरूष
योग्यता स्नातक एवं बी०पी०एड० एवं
आदेशपाल : 2 पुरूष
योग्यता मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण की आवश्यकता है।
इच्छुक अभ्यर्थी का आवेदन अभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 12.06.2023 अपराह्न 3.00 बजे तक निबंधित डाक द्वारा स्वीकार किए जाएँगे।
दिनांक 16.06.2023 को प्रात: 9.00 बजे मूल प्रमाण पत्रों के साथ लिखित परीक्षा हेतु विद्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। यात्रा भत्ता देय नहीं है।
Advertisements
आंधी और तूफान ने झारखंड में मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से 7 का मौत ,हजारीबाग में भी एक मौत
बड़ी खबर : आंधी और तूफान ने झारखंड में मचाई तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से 7 का मौत ,हजारीबाग में भी एक मौत
Advertisements