VBU NOTICE : बीएड और एमएड सत्र के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी

Join Us On

VBU NOTICE : बीएड और एमएड सत्र के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी

VBU HAZARIBAGH : बीएड और एमएड सत्र के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी , हजारीबाग के द्वारा बीएड और एमएड में अध्ययनरत अभियर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। यह आदेश VBU के वाईस चांसलर के आदेश से रजिस्टार डॉ के कुमार ने जारी की है।

VBU
NOTICE बीएड एंड एमएड सत्र 2022 : 24

बिना विलंब शुल्क का पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि
: 25.05.2023 से 31.05.2023 तक

कॉलेज और डिपार्टमेंट को यूनिवर्सिटी में पंजीयन फॉर्म सबमिट करने का Last date : 02.06.2023

विलंब शुल्क (500 रु के साथ ) पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि : 01.06.2023 से 02.06.2023 तक

बिलम्ब शुल्क के साथ कॉलेज और डिपार्टमेंट को यूनिवर्सिटी में पंजीयन फॉर्म सबमिट करने का Last date : 03.06.2023

Note :

1.पंजीयन शुल्क 500/-रू

2.संबंधन पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

3. प्रव्रजनजन प्रमाण पत्र नहीं रहने पर पंजीयन प्रपत्र जमा नहीं करेंगे।

4. पंजीयन प्रपत्र की सूची MS Excel में बनाकर CD के साथ Hard copy भी जमा करेंगे।

5. तिथि समाप्त होने के उपरान्त पंजीयन प्रपत्र स्वीकार नहीं होगा।

JAC 10 th 12 th रिजल्ट में झारखंड का हजारीबाग जिला अब्बल, शिक्षा से सचिव ने DC को दी शुभकामना

बड़ी खबर : झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम बदला , विभाग ने जारी की लिस्ट

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']