झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम बदला , विभाग ने जारी की लिस्ट
झारखंड सरकार के द्वारा अचानक बड़ा फैसला लिया गया। आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम को बदल दिया गया ।जिसका लिस्ट नीचे दी गई है।
दरसल
इसी साल झारखंड में आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence ) को विकसित किए गए हैं।
जो वर्तमान में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं तथा अलग-अलग नाम रहने के कारण इन विद्यालयों की पहचान Schools of Excellence में के रूप में नहीं बन पा रही थी तथा इन विद्यालयों के स्वरूप को समझने में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी अतः सरकार की सहमति से इन विशेष श्रेणी के विद्यालयों को CM Schools of Excellence के नाम से नामित करने का निर्णय लिया गया है।
जिला स्तरीय इन उत्कृष्ट विद्यालयों का परिवर्तित नाम निम्नवत् होगा :
Advertisements