झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम बदला , विभाग ने जारी की लिस्ट

Join Us On

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम बदला , विभाग ने जारी की लिस्ट

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम बदला , विभाग ने जारी की लिस्ट

झारखंड सरकार के द्वारा अचानक बड़ा फैसला लिया गया। आजादी के बाद खुले कई स्कूलों का नाम को बदल दिया गया ।जिसका लिस्ट नीचे दी गई है।

दरसल
इसी साल झारखंड में आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence ) को विकसित किए गए हैं।

जो वर्तमान में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं तथा अलग-अलग नाम रहने के कारण इन विद्यालयों की पहचान Schools of Excellence में के रूप में नहीं बन पा रही थी तथा इन विद्यालयों के स्वरूप को समझने में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी अतः सरकार की सहमति से इन विशेष श्रेणी के विद्यालयों को CM Schools of Excellence के नाम से नामित करने का निर्णय लिया गया है।

जिला स्तरीय इन उत्कृष्ट विद्यालयों का परिवर्तित नाम निम्नवत् होगा :

झारखंड सरकार

झारखंड सरकार

Advertisements

2. सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को निदेश दिया गया है कि उपरोक्त सभी विद्यालय इस आदेश निर्गत किए जाने के बाद अपने नव परिवर्तित नाम से जाने जायेंगे । सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह दायित्व हो कि वे इन उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम को तदोनुसार संबंधित विद्यालयों में परिवर्तित कर पदर्शित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

3. सभी संबंधित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तदोनुसार अपने नवपरिवर्तित नाम से आगे की अधिकारिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

4. राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् इन विद्यालयों के परिवर्तित नाम के साथ UDISE Code को सम्बद्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के पश्चात् इन विद्यालयों के नाम परिवर्तन हेतु आवश्यक वांछित कार्रवाई केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय से कराना सुनिश्चित करायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यह आदेश झारखंड सरकार के सहमति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी की है।

बड़ी खबर : दसवीं पास के लिए झारखंड में निकली बम्पर सरकारी भर्ती : झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन अभी अभी हुआ जारी

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']