इन्टरमीडिएट स्तर computer knowledge and computer में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद हेतु आवेदन
इन्टरमीडिएट स्तर (computer knowledge and computer में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2017 के माध्यम से | झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक (कोषागार लिपिकीय संवर्ग) के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है
यह कार्यक्रम 3 जून 2023 को झारखण्ड मंत्रालय, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा, रांची के कैंटीन परिसर में स्थित भवन के प्रथम तल में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगा।
यह सूचना 2017 की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों को सूचित करने के लिए जारी की गई है। आपको अपने शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों को सत्यापित करने के लिए उपस्थित होना होगा। कृपया उपरोक्त स्थान, तिथि और समय पर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ पहुंचें।
निम्नवर्गीय लिपिक (कोषागार लिपिकीय संवर्ग) के पद पर झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा नियुक्ति हेतु अनुशासित 166 अभ्यर्थियों की सूची वित्त विभाग, झारखण्ड के अधिकारिक वेबसाइट https://finance.jharkhand.gov.in के Press release section पर उपलब्ध है।
*सभी अनुशंसित अभ्यर्थी यथानिर्धारित स्थान तिथि एवं समय पर निम्नांकित प्रमाण पत्रों के मूल एवं उनकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे :-
(i) सभी शैक्षणिक प्रमाण / अंक पत्र ।
(ii) आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी विज्ञापन में विहित जाति / पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र।
(iii) विज्ञापन में विहित निःशक्तता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
(iv) विज्ञापन में विहित आवासीय प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी के मामले में)। पत्र ।
(v) झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश (vi) पूर्व नियोक्ता द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ।
(vii) दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।
* सभी अनुशंसित अभ्यर्थी संलग्न विहित प्रपत्र में शपथ पत्र (कार्यपालक दण्डाधिकारी / नोट्री पब्लिक) समर्पित करेंगे कि उनके द्वारा समर्पित सभी प्रमाण पत्र सही है तथा उनके विरूद्ध किसी न्यायालय में कोई अपराधिक वाद दायर नहीं है एवं उनका आचरण प्रतिकूल नहीं है।
*शपथ पत्र का विहित प्रपत्र की प्रति अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची के साथ विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
Read also: Jharkhand High Court Vacancy 2023 Apply Online Start