चौपारण : नितेश कुमार बने मैट्रिक में प्रखंड टॉपर, सतीश को दूसरा स्थान

Join Us On

चौपारण : नितेश कुमार बने मैट्रिक में प्रखंड टॉपर, सतीश को दूसरा स्थान

चौपारण : नितेश कुमार बने मैट्रिक में प्रखंड टॉपर, सतीश को दूसरा स्थान

 

केवीएसएस +2 उच्च विद्यालय चौपारण के मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षाओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय प्राचार्य उत्तम कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 539 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं। इसमें प्रथम श्रेणी में 450 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 86 छात्र रहे और विद्यालय को गर्व महसूस हुआ।

 

इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा में कुल 115 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। प्रथम श्रेणी में 81 छात्र रहे और द्वितीय श्रेणी में 5 छात्र चयनित हुए। विद्यालय के स्तर पर, मैट्रिक परीक्षा में कुमारी 90.8, मो हुसैन 86.4, संजना कुमारी 85 ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

इसके अलावा, माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में राधा रानी 87.80, निभा कुमारी 85.80, और अमित कुमार 85.40 ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन सभी छात्रों ने अपने प्रदर्शन से केवीएसएस +2 उच्च विद्यालय और प्रखंड को गर्व महसूस कराया है।

 

रामपुर उवि की टॉपर बनी नीलू

रामपुर उच्च विद्यालय की नीलू कुमारी 89.20 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वहीं अमित कुमार 87.60, विनीता कुमारी 87.0, सौरभ कुमार कुशवाहा 86.20, राजेश कुमार 86, काजल पांडेय 85.80, क्रमशः विद्यालय टॉपर रहे इंटर साइंस में गौतम कुमार 435, राज सृष्टि 427, अभिषेक राणा 425 उत्क्रमित उच्च विद्यालय दनुवा का रोहित 88 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे।

वहीं अमन कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार सिंह, अभिजय कुमार, ऋषि कुमार सिंह, सौरभ चन्द्रवंशी, शनि कुमार, अंश कुमार सिंह, विशेष कुमार विद्यालय के टॉपर रहे l 

 

दनुआ+2 उच्च विद्यालय के टॉपर पवन कुमार

दनुआ+2 उच्च विद्यालय के इंटर साइंस में प्रथम टॉपर पवन कुमार यादव 410, द्वितीय टॉपर स्वाति यादव 407, सागर यादव 406 अंक लाकर तृतीय के टॉप टेन में रहे। टॉपर रहे। विद्यालय प्राचार्य रतन कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय से इंटर साइंस से कुल 27 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें सभी प्रथम प्रथम श्रेणी से पास कर विद्यालय का नाम रौशन किए।

वहीं दनुआ +2 उच्च विद्यालय के दसवीं में रमेश कुमार 83 80, राहुल कुमार 83.20 अनुराधा कुमारी 81.20 क्रमशः विद्यालय टॉपर रहे। विद्यालय से कुल 91 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा दिए थे। जिसमें प्रथम 76 और द्वितीय स्थान पर 12 विद्यार्थी रहे l 

 

मानगढ़ के अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय छात्र-छात्राओं

मानगढ़ के अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परिणाम में प्रशंसनीय उच्चतम ज्यादती का उल्लेख है। विद्यालय से 163 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 147 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे और 16 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुए थे।

इस विद्यालय के श्रेष्ठ छात्र सतीश कुमार यादव ने 92 अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान हासिल किया। अभिषेक कुमार पांडे, पूजा चक्रम, सिमरन कुमारी, संध्या कुमारी, रिचा कुमारी, सनी कुमार चक्रम, गीता कुमारी, रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, और अनुराग कुमार विद्यालय के टॉपर्स रहे।

 

 

Read also: Jharkhand High Court Vacancy 2023 Apply Online Start

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']