JAC 10 th 12 th रिजल्ट में झारखंड का हजारीबाग जिला अब्बल, शिक्षा से सचिव ने DC को दी शुभकामना

JAC
10 th 12 th रिजल्ट में झारखंड का हजारीबाग जिला अब्बल रहा है । इस सम्बन्ध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने उपायुक्त नैंसी सहाय को बधाई संदेश भेजा है।
बधाई संदेश में शिक्षा सचिव ने ये कहा
प्रिय श्रीमती नैन्सी सहाय जी,
अत्यंत हर्ष की बात है कि मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 (विज्ञान संकाय) में आपके जिला का छात्र क्रमशः 92.720% एवं 98.155% उत्तीर्ण होकर जिला का नाम रौशन किया है, जिसके लिए आप बधाई के पात्र है।
भविष्य में इस दिशा में आपसे विशेष प्रयास अपेक्षित हैं ताकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके।
बतादें कि हाल ही 23 मई को झारखंड के मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। जिसमें हज़ारीबाग़ जिले का रिजल्ट मैट्रिक में 92.72 प्रतिशत रहा। वहीं इंटर साइंस में 98.155% रिजल्ट रहा।
ये हैं हज़ारीबाग जिले के मैट्रिक परीक्षा के 20 टॉपर्स
Advertisements
ये हैं हज़ारीबाग जिले के इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा के 20 टॉपर्स
JAC 10 th 12 th
Advertisements