स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी की नई गाइड लाइन

Join Us On

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी की नई गाइड लाइन

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी की नई गाइड लाइन

स्कूली
शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइड लाइन के तहत पांच से 18 साल के वैसे सभी बच्चे जो स्कूल नहीं जा रहे हैं उन्हें स्कूलों में नामांकित कराने का निर्देश है। झारखंड में लगभग 53,247 बच्चे स्कूली शिक्षा से बाहर हैं।

16 जून से चलेगा बैक टू स्कूल अभियान

स्कूलों से जोड़ने के लिए 16 जून से बैक टू स्कूल अभियान शुरू होगा जो 15 जुलाई तक यानि कि पूरे एक महीना चलेगा ।

शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने स्पष्ट किया है कि पिछले साल भी ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का प्रयास किया गया था पर इसमें अपेक्षित प्रगति नजर नहीं आयी। पांच से 18 वर्ष के सभी बच्चों को फिर से स्कूल में वापस लाना एवं उन्हें नियमित पढ़ाना है। झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों में वर्तमान में छह से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के 37,689 बच्चे स्कूल से बाहर हैं। वही माध्यमिक कक्षा के 14 वर्ष से ऊपर के व 18 वर्ष तक के 15,558 छात्र-छात्रा स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए ही इन्हें बैक टू स्कूल अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान से यह भी सुनिश्चित करना है कि बच्चों का नामांकन के साथ उनका ठहराव सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा है कि बच्चों को वापस लाने और उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखना एक चुनौती है।

सामूहिक प्रयास आवश्यक

शिक्षा सचिव ने कहा कि सामूहिक प्रयास किया जाना आवश्यक है। विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जन प्रतिनिधि, शिक्षा के कर्मी-अधिकारी की बेहतर भागीदारी शुरू करने की जरूरत है। सभी मिल कर प्रवासी बच्चों, स्कूल से बाहर रह गए बच्चों एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता या अभिभावक से मिलने और जागरूक करने का प्रयास करेंगे। साथ ही, इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहें एवं छह से 18 वर्ष के सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हों व अपनी शिक्षा पूरी करें। शिक्षा विभाग ने 20 दिन तक कैसे कैंपेन चलाना है उसका भी दिनवार शिड्यूल जारी कर दिया है।

मिडिल का हाई से और हाई का प्लस टू स्कूल से की जाएगी मैपिंग

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि पहली से 11वीं के नामांकित बच्चे अगली क्लास में ड्रॉप आउट न हो इसे सुनिश्चित करें । अगली क्लास में उनका नामांकन से लेकर नियमित रूप से वे स्कूल जाएं यह भी देखा जाएगा। प्राथमिक स्कूलों में पहली, मिडिल स्कूलों में छठी, हाई स्कूलों में नौवीं व प्लस टू स्कूलों में 11वीं में नामांकन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक स्कूलों का नजदीक के मध्य विद्यालय से मैपिंग, मिडिल का हाई से एवं हाई का प्लस टू स्कूल से मैपिंग की जाएगी। बच्चों के पास करने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक नजदीकी स्कूलों में इसे सुनिश्चित करेंगे।

बड़ी खबर : दसवीं पास के लिए झारखंड में निकली बम्पर सरकारी भर्ती : झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन अभी अभी हुआ जारी

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']