उपायुक्त ने संघ लोक सेवा आयोग में उतीर्ण स्वाती संदीप और अभिनव प्रकाश से मिलकर दी बधाई और दी सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं
चतरा जिला के लिए गौरव की बात, यहां के विद्यार्थियों को भी दें मार्गदर्शन: उपायुक्त अबु इमरान
चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने संघ लोक सेवा आयोग में उतीर्ण स्वाती संदीप और अभिनव प्रकाश से मिलकर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।
चतरा निवासी कृष्ण कुमार वर्मा की सुपुत्री स्वाती संदीप ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 490 रैंक लाया है। उन्होंने बताया कि उनकी सुपुत्री ने कड़ी मेहनत और लगन से स्वअध्ययन करते हुये यह सफलता हासिल की है।
हंटरगंज प्रखंड के ग्राम गोदोबर निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र अभिनव प्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 279 रैंक लाया है। उपायुक्त ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने के पीछे अभिभावकों की बहुत अहम भूमिका होती है। आप बहुत मेहनती हैं और कड़े परिश्रम करते हुए आगे बढ़े इसके लिए आप स्वयं बधाई के पात्र हैं और अगर अभिभावक मजबूत स्तंभ की तरह आपके साथ हमेशा खड़ा रहे तो आप बड़े से बड़ा कीर्तिमान जीवन मे हासिल कर सकते हो जैसा आपने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उतीर्ण होकर किया है।
उपायुक्त ने स्वाती संदीप और अभिनव प्रकाश को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप दोनों चतरा के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं अतः उन सभी छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें भी गौरवपूर्ण मुक़ाम हासिल करने में सहयोग करें।