देश की राष्ट्रपति पहुंचे देवों की नगरी देवघर,बाबा मंदिर में षोड्शोपचार विधि से पूजा अर्चना की, बाबाधाम आने वाले चौथे राष्ट्रपति

देश
के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का देवों की नगरी देवघर आगमन हुआ। इसके पश्चात महामहिम राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की। जहां षोड्शोपचार विधि के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना पुरोहितों द्वारा कराई गई।
Advertisements