वर्ष 2023-24 के लिए विस की 24 समितियां पुनर्गठित , विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

Join Us On

वर्ष 2023-24 के लिए विस की 24 समितियां पुनर्गठित , विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

वर्ष 2023-24

विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को वर्ष 2023-24 के लिए विस की 24 समितियां पुनर्गठित की अधिसूचना जारी की। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विस के 24 समितियों का पुर्नगठन किया है। समितियों का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से एक वर्ष या पुनर्गठन (जो भी पहले हो) के लिए होगा।

पुनर्गठित
कमिटी में इन्हें मिली जगह

विशेषाधिकार समिति, नियम समिति व याचिका समिति के सभापति स्पीकर स्वयं होंगे। सामान्य प्रयोजन समिति भूषण तिर्की को, नीलकंठ सिंह मुंडा लोक लेखा समिति, सरयू राय सरकारी उपक्रम संबंधी समिति, दीपक बिरूआ आश्वासन समिति,निरल पूर्ति प्राक्कलन समिति, सरफराज अहमद प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, रामदास सोरेन जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति, विनोद कुमार सिंह प्रत्यायुक्त विधान समिति ,उमाशंकर अकेला निवेदन समिति, इरफान अंसारी आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति, लोबिन हेंब्रम अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, सीता मुर्मू (सीता सोरेन) महिला एवं बाल विकास समिति, सबिता महतो पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, रामचंद्र सिंह सदाचार समिति, अपर्णा सेनगुप्ता पुस्तकालय विकास समिति, सीपी सिंह विधायक निधि अनुश्रवण समिति, प्रदीप यादव शून्यकाल समिति, रामचंद्र चंद्रवंशी अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति, केदार हाजरा गैरसरकारी संकल्प समिति , सुदेश कुमार महतो, ग्लेन जोसेफ गालस्टीन आवास समिति और युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के सभापति नियुक्त किए गए।

वर्ष 2023-24

Advertisements

बड़ी खबर : झारखंड के 31801 आउट सोर्सिंग कर्मियों का होगा नियमतिकरण , वित्त विभाग ने शुरू की पहल

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']