DC OFFICE HAZARIBAGH : लिपिक के पद पर अनुशंसित अभ्यार्थियों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

Join Us On

DC OFFICE HAZARIBAGH : लिपिक के पद पर अनुशंसित अभ्यार्थियों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

DC OFFICE HAZARIBAGH : लिपिक के पद पर अनुशंसित अभ्यार्थियों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी

DC OFFICE HAZARIBAGH के द्वारा लिपिक के पद पर अनुशंसित अभ्यार्थियों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि झारखंड सरकार के सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 1730 (3) / रा० दिनांक 19.05.2023 के आलोक में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के पत्रांक 908 दिनांक 07.05.2023 द्वारा विज्ञापन सं०-01/2017 (नियमित रिक्ति) एवं विज्ञापन सं0-02 / 2017 (बैकलॉग रिक्ति) के द्वारा इंटरमीडियट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 (नियमित एवं बैकलॉग) में हजारीबाग जिले के लिए निम्नवर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय) के पद पर नियुक्ति (नियमित नियुक्ति- 48 एवं बैकलॉग नियुक्ति 17 कुल 65 ) हेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों की शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच नये समाहरणालय, हजारीबाग के तृतीय तल्ला कमरा नम्बर – A-305 में दिनांक 26.05.2023 एवं 27.05.2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से निर्धारित किया गया है।

अतः
हजारीबाग जिला के लिए निम्नवर्गीय लिपिक (जिला समाहरणालय ) के पद पर नियुक्ति हेतु उक्त सभी चयनित अनुशंसित अभ्यर्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वे आवेदन के समय संलग्न किये गये शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ सभी प्रमाण पत्रों की दो सेट छायाप्रति (स्व हस्ताक्षरित) एवं पासपोर्ट साईज 4 फोटोग्राफ के साथ नये समाहरणालय, हजारीबाग के तृतीय तल्ला कमरा नम्बर – A-305 में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

DC OFFICE HAZARIBAGH

बड़ी खबर : UPSC CSE Results 2022: झारखंड के चंदन प्रसाद को मिला 671वां स्थान, इशिता किशोर रहीं ऑल इंडिया टॉपर

JAC Topper List 2023 Out: Shreya Songi Tops Class 10th Exam; Check Full List Here

Jharkhand JAC Board 10th / 12th Class Result 2023 download करें ।

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']