पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को मिलने वाला था नियुक्ति पत्र ,अब करना पड़ेगा इन्तेजार

Join Us On

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को मिलने वाला था नियुक्ति पत्र ,अब करना पड़ेगा इन्तेजार

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को मिलने वाला था नियुक्ति पत्र ,अब करना पड़ेगा इन्तेजार

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को 24 मई को नियुक्ति पत्र मिलने वाला था । पंचायत सचिव के लिए 1633 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और इन्हें बहुत जल्द ही पंचायत सचिव भी सरकारी कर्मी के रूप में जाने जाएंगे। मुख्यमंत्री 24 मई को नियुक्ति पत्र सौपने वाले थे। मगर राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए 24 मई को यह संभवत प्रतीत नहीं होता दिख रहा है।

सीएम
सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब इन्हें 9 या 10 जून को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं । इसको लेकर अभ्यर्थी परेशान और इन्तेजार में है। पर जून में इन्हें नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है।

बतादें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय दौरे रांची आ रही हैं। इस दौरान महामहिम नए उच्च न्यायलय भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं विभागीय सचिव के छुट्टी पर रहने के कारण भी 24 मई को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम नहीं हो पायेगा। विभागीय सचिव राजीव अरुण एक्का 5 जून तक छुट्टी में है वे 6 जून को छुट्टी से लौटेंगे। उसके बाद 9 या 10 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने हाथों से नियुक्ति पत्र रांची में वितरण कर सकते हैं।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक 31 मई को, महत्वपूर्ण फैसलों पर होंगे निर्णय

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button