ई-जनगणना में खुद डाटा भर सकेंगे , अगले संसद सत्र में बिल लाने की योजना बना रही केंद्र सरकार

ई-जनगणना में खुद डाटा भर सकेंगे , अगले संसद सत्र में बिल लाने की योजना बना रही केंद्र सरकार

Join Us On

ई-जनगणना में खुद डाटा भर सकेंगे , अगले संसद सत्र में बिल लाने की योजना बना रही केंद्र सरकार

ई-जनगणना में खुद डाटा भर सकेंगे , अगले संसद सत्र में बिल लाने की योजना बना रही केंद्र सरकार

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सरकार जन्म एवं मृत्यु से जुड़े आंकड़ों को मतदाता सूची और समग्र विकास प्रक्रिया से जोड़ने के लिए संसद के अगले सत्र में विधेयक लाने की योजना तैयार कर रही है। शाह ने नई दिल्ली में जनगणना भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जनगणना कराएगी, जिसमें हर व्यक्ति को डेटा भरने का अधिकार होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक हमारे देश का विकास मांग आधारित और टुकड़ों में होता रहा। इतने बड़े भौगोलिक विविधता वाले देश में अगर सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशक विकास करना है तो ये बहुत जरूरी है कि विकास की प्लानिंग डेटा के आधार पर हो और डेटा के लिए हमारे पास जनगणना के सिवाय और कोई साधन नहीं है।

सर्वसमावेशी रूप से विकास का आधार नई जनगणना होगी। इसमें सामाजिक-आर्थिक स्थिति के 35 से अधिक पैरामीटर को शामिल किया गया है।

ई-जनगणना

बड़ी खबर :दो हजार के नोट आज से बदले जाएंगे, बैंकों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लि० (जुडको) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की

x

Leave a Comment