JAC Board मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट आज , स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और जैक के अध्यक्ष करेंगे जारी

Join Us On

JAC Board मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट आज , स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और जैक के अध्यक्ष करेंगे जारी

JAC Board मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट आज , स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और जैक के अध्यक्ष करेंगे जारी

JAC
REASULT 2023 : जैक बोर्ड से 10वीं और 12 वीं की परीक्षा दिये छात्रों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म होने वाला है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आज मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा रिजल्ट जारी की जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रिजल्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार एवं जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी करेंगे।

गौरतलब हो कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल के बीच हुईं थीं। मैट्रिक में इस साल 4,33,718 एवं इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटर ऑर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट महीने के अंत तक या जून के प्रथम सफ्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

प्रत्येक स्कूल के मैट्रिक और इंटर के दस टॉपर्स होंगे समान्नित

पहली बार हर स्कूल के मैट्रिक और इंटर के पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर स्टेट टॉपर को सम्मानित किया जाएगा। यह निर्देश शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को दी है।

निर्देश में रिजल्ट के बाद कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई है। हर स्कूल पहले 10 सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा। समारोह में अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा एवं उन्हें कुल परीक्षार्थियों की संख्या, कितने सफल हुए, कितने प्रथम, द्वितीय औऱ तृतीय श्रेणी से पास किये, उसकी जानकारी भी दी जाएगी।

इसकी जानकारी सभी स्कूल फ्लैक्स या बैनर के माध्यम से भी स्कूल में भी प्रकाशित कराएंगे। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया कि स्कूलों में नामांकन के दौरान विद्यालय के प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पोषण क्षेत्र से किसी भी छात्र-छात्रा का उच्चतर क्लास में नामांकन नहीं छूटा हो।

ऐसे देख सकेंगे RESULT

झारखंड में 10वीं और 12वीं साइंस बोर्ड की परीक्षा देने वाले वाले छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख पाएंगे। रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

 बस इसके लिए वेबसाइट पर जाकर JAC Exam 2023 Result के विकल्प पर चुनना होगा। इसके बाद अपना उन्हें रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करने को कहा जाएगा। उक्त दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। मार्कशीट को आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख पाएंगे

अगर किसी वजह से आयोग का वेबसाइट क्रैश हो जाता है तो आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

सबसे पहले छात्रों को JHA10<स्पेस > रोल नंबर और इसे 5676750 पर भेजना होगा

इसके अलावा आप रिजल्ट <स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भी भेज कर पा सकते हैं।

JAC Board

Advertisements

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक 31 मई को, महत्वपूर्ण फैसलों पर होंगे निर्णय

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']