राँची रिम्स में महिला ने पांच बच्चे को दिया जन्म , सभी बच्चे एनआईसीयू में भर्ती
रांची रिम्स में एक महिला ने पांच बच्चे को जन्म दी है।
यह महिला चतरा जिले के इटखोरी मलकपुर गांव की निवासी है। महिला का नाम अनीता कुमारी है। उसने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। सभी नवजात फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में है । सभी बच्चों का वजन करीब एक किलो से लेकर 750 ग्राम तक का है।
सभी नवजातों को एनआईसीयू में भर्ती करके रखा गया है। डॉ. शशि बाला के देखरेख में अनीता कुमारी का इलाज चल रहा है ।डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों का वजन कम है और बच्चे प्रीमैच्योर हैं। बच्चे का जन्म 26-27 सप्ताह में ही हो गया है। ऐसे में अभी उनकी हालत के बारे में बता पाना असम्भव है।
बच्चों की ठीक से देखभाल की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल कम से कम एक महीने के बच्चों को काफी केयर की आवश्यकता होती है। डॉक्टरों ने कहा कि हम सभी बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की मां की हालत ठीक है ।