Search
Close this search box.

यूपी के बनारस से एक साथ 27 बच्चों का अपहरण,हजारीबाग के बेडोकला से एक बच्चा बरामद

यूपी के बनारस से एक साथ 27 बच्चों का अपहरण,हजारीबाग के बेडोकला से एक बच्चा बरामद

Join Us On

यूपी के बनारस से एक साथ 27 बच्चों का अपहरण,हजारीबाग के बेडोकला से एक बच्चा बरामद

यूपी के बनारस से एक साथ 27 बच्चों का अपहरण,हजारीबाग के बेडोकला से एक बच्चा बरामद

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के स्थानीय पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेडोकला गांव से अपहृत मासूम को बरामद किया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया की उत्तर प्रदेश के बनारस से एक साथ 27 बच्चों का अपहरण हुआ था।

यूपी पुलिस एक साथ मोबाइल फोन ट्रेसिंग के आधार पर विभिन्न राज्यों में छापेमारी अभियान चलाया है। फोन लोकेशन पर बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेडोकला से एक बच्चे को बरामद किया गया। बच्चे की उम्र चार वर्ष है। मामले में एक महिला यशोदा देवी पति मुकेश पंडित को गिरफ्तार किया गया।

यूपी पुलिस पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि बेडोकला में बच्चे की खोज में स्थानीय पुलिस के साथ मोबाइल फोन लोकेशन पर आरोपी के घर पहुंचने के बजाय दूसरे के घर पहुंच गई। यूपी पुलिस बरकट्ठा पुलिस के सामने गर्भवती तिलेश्वरी देवी पति विजय पंडित के घर जमकर उत्पात मचाया।

यहाँ तक गर्भवती को बाल खिंचकर धक्का दे दिया। इस वजह से वह दर्द से बिलबिला उठी। इतना ही नहीं यूपी पुलिस ने आलमीरा, बक्शा का भी ताला तोड़ दिया। पीड़िता ने बताई की मेरे घर पर पुलिस शनिवार रात्रि के करीब साढ़े नौ बजे बजे पहुंची। सभी परिवार का मोबाइल जब्त कर लिया।

आधार कार्ड सभी का दिखाने को कहा गया। हमने आधार कार्ड भी दिखाया। इसके बावजूद पुलिस नहीं मानी और बदतमीजी की। रात के समय बरकट्ठा थाना ले गई। जहां तीन बजे रात्रि को छोड़ा गया। इस बाबत पीड़िता के भैसुर श्यामसुंदर पंडित ने एसपी को दूरभाष सूचना दिया है।

डीएसपी नाजिर अख्तर ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के कारण दूसरे घर पुलिस चली गई। वहां गायब बच्चा नहीं मिलने पर उसके मुहल्ले के यशोदा देवी के घर से बच्चे को बरामद किया गया।

बड़ी खबर: झारखंड कैबिनेट की बैठक 31 मई को, महत्वपूर्ण फैसलों पर होंगे निर्णय

Slide Up
x

Leave a Comment