एनटीए यूजीसी नेट के लिए आवेदन 31 तक

रांची। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से विवि अनुदान आयोग, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट जून-2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए वे एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet. nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
पिछले
दिनों यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2023 तक जारी रहेगी।
वहीं, परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। 02 और 03 जून को ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन का मौका आवेदन करने वालों को दिया जाएगा।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में कुल 83 विषयों के लिए होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1150 रुपये, जनरल- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये है।
अभ्यर्भी ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in के अलावा हेल्प लाइन नंबर 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर कॉल कर भी परीक्षा के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।
बड़ी खबर : e kalyan Scholarship के लिए बड़ी खुशखबरी : फॉर्म भरने के लिए झारखंड सरकार ने बढ़ाया एक महीने का समय,जल्द करें आवेदन
Advertisements