मर्ज हुए 6016 स्कूल फिर से खुलेंगे , नियुक्त होंगे 6 हजार और शिक्षक

Join Us On

मर्ज हुए 6016 स्कूल फिर से खुलेंगे , नियुक्त होंगे 6 हजार और शिक्षक

सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियो को लेकर विभाग ने जारी की महत्वपूर्ण निर्देश

झारखंड में छात्रों की कमी के कारण हज़ारों स्कूलों को कुछ वर्ष पूर्व मर्ज कर दूसरे नजदीकी स्कूलों में शिक्षकों को भेज दिया गया था। 5 साल पहले झारखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया था पर अब सरकार उन्हीं मर्ज किये गए स्कूलों को फिर से खोलने जा रही है।

बतादें
कि 5 साल पहले लगभग सूबे के 6016 स्कूल बन्द किया गया था। जो फिर से खुलने जा रहा है। झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में इस बात की घोषणा की गई है। इससे संबंधित दिशा-निर्देश राज्य से सभी जिलों के डीसी को दे दिया गया है ।

यह निर्णय पूरे राज्य में छात्रों के ड्रॉप आउट रेशियो बढ़ने के कारण इसको कम करने के लिए लिया गया है। सरकार ने अभी हाल ही में 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। आने वाले दिनों में 6 हजार शिक्षकों की और नियुक्ति झारखंड सरकार करेगी।

गौरतलब हो कि राज्य में कक्षा बढ़ने के साथ ही साथ छात्रों का ड्रॉपआउट रेशियो भी बढ़ रहा है। राज्यभर के 12 जिलों में हाईस्कूलों के स्तर पर छात्रों का ड्रॉपआउट रेशियो 10 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इन 12 जिलों में से 7 जिले ऐसे हैं जहां पर हाइस्कूलों में 15 प्रतिशत छात्रों ने ड्रॉपआउट किया है।।इससे संबंधित सारी रिपोर्ट सभी जिलों के बीईईओ से मांगी गई है। रिपोर्ट आने के उपरांत यह रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का निर्णय शिक्षा विभाग लेगी।

बड़ी खबर :Job in Jharkhand : झारखंड में इन विभिन्न पदों पर निकली ताजा भर्ती

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']