रांची में सेंट्रल इंस्टिट्यूट पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग के तरफ से आठवीं पास के लिए भर्ती निकल कर के आ रहा है
जिसमें 6 माह का प्रशिक्षण करवाया जाएगा उसके उपरांत जॉब दिया जाएगा नीचे में जॉब लोकेशन दिया गया है जहां पर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है ऑफलाइन आवेदन के उपरांत आपका सिलेक्शन बिना किसी परीक्षा के तहत किया जाएगा नीचे में पूरा पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग का जानकारी दिया गया है पोस्ट को पूरा पढ़ें और इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करें
सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) (रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार) काजू बागान, हेहल, राँची – 834005
प्रायोजक: CIPET सिपेट सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) भारत सरकार का उपक्रम, एक मिनीरत्न कंपनी
विज्ञापन सं. की. वि. / CCL. / 23 24/02
निःशुल्क आवासीय रोज्गारून्मुख कार्यक्रम
शुरुआती दिनांक : 04.05.2023
सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट), भारत सरकार की प्रीमियर राष्ट्रीय संस्थान है, जो की प्लास्टिक एवं संबद्ध इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कौशल विकाश प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है। सिपेट, झारखण्ड राज्य के उम्मीदवारों से निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित करता है।
पाठ्यक्रम का नाम
01 मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग (MO-PP)
02 मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग (MO-IM)
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
8th पास
8th पास
कार्यक्रम अवधि
06 माह
06 माह
01 मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग (MO-PP)
8th पास
06 माह
02 मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग (MO-IM)
8th पास
06 माह
Apply करने का
वीडियो देखें
आवश्यक योग्यता:
- उम्मीदवार झारखण्ड राज्य के सी.सी.एल. परियोजना प्रभावित छेत्र का निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवारों का चयन SC, ST, OBC, EWS तथा सामान्य वर्गों से किया जाएगा।
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए (आयु में छूट SC/ST- 05 साल तथा OBC- 03 साल) । 4. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण सामग्री, रहने एवं खाने की सुविधा तथा ड्रेस निःशुल्क प्रदान किया जायेगा ।
- यदि उम्मीदवारों की संख्या आवश्यक सीमा से अधिक हुई, तो लिखित परीक्षा अथवा काउंसिलिंग के माध्यम से चयन किया जायेगा।
- काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित किये जाने पर किसी भी प्रकार का TA/DA प्रदान नहीं किया जायेगा ।
- पाठयक्रम के प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्तोपरांत, प्रदर्शन के आधार पर रोज़गार हेतु सहयोग दिया जायेगा ।
- सिपेट न्यूनतम 80 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करता है।
- इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज: 1 ) शैक्षिणक योग्यता 2 ) जाति प्रमाण-पत्र 3 ) आवासीय प्रमाण-पत्र 4 ) फोटो आ आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतियों और 3 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर विज्ञापन संख्या, अपना नाम, पिता का मोबाइल नं. (यदि कोई हो) जाति एवं पूर्ण पत्राचार का पता अंकित कर उपर्युक्त पते पर आवेदन करें।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21.05.2023 काउंसलिंग तिथि : 22.05.2023 प्रशिक्षण प्रारंभ तिथि : 25.05.2023