चैटिंग कर नग्न हुई और डरा कर हजारीबाग के दवा दुकानदार से वसूली 43 हजार

चैटिंग कर नग्न हुई और डरा कर हजारीबाग के दवा दुकानदार से वसूली 43 हजार

Join Us On

चैटिंग कर नग्न हुई और डरा कर हजारीबाग के दवा दुकानदार से वसूली 43 हजार

चैटिंग कर नग्न हुई और डरा कर हजारीबाग के दवा दुकानदार से वसूली 43 हजार

हजारीबाग जिले में महानगरों की तरह सेक्सटॉर्शन के मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को हजारीबाग जिले के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के रहनेवाला एक व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ।और 43500 रुपए की ठगी कर ली गई। वह ब्यक्ति आयुर्वेदिक दवा वितरण का काम करते हैं। आज से कुछ दिन पहले एक अज्ञात महिला ने दवा लेने के नाम पर उनसे संपर्क किया और फिर व्हाट्सएप पर निजी डिजीज बताकर चैटिंग की। चैटिंग के दौरान ही महिला अचानक नग्न हो गई एवं पीड़ित का भी वीडियो बना लिया। थोड़ी ही देर के बाद दिल्ली के क्राइम ब्रांच के नाम पर पीड़ित व्यक्ति के पास फर्जी कॉल आया एवं कहा गया कि एक महिला ने एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड की है। इसे तत्काल डिलीट कराओ अन्यथा क्राइम ब्रांच की टीम तुम्हें उठा कर ले आएगी और वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे लगेंगे।

फिर पीड़ित व्यक्ति ने सामाजिक प्रतिष्ठा जाने के डर से उसके बताए नंबर में ही 43, 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उसने फिर से 27, 500 रु. की डिमांड की। तब मजबूर होकर पीड़ित ने बड़ा बाजार ओपी में सनहा दर्ज करवाया । साथ ही साइबर सेल को भी जानकारी दी। दो दिन पूर्व इसी तरह से एक ऑफिसर से डेढ़ लाख रुपए एवं एक अधिवक्ता से करीब 10 लाख की ठगी हुई। एक शिक्षाविद से भी 1.80 लाख रुपए की ठगी हुई है।

डीएसपी ने कहा ठगी हो तो तुरंत सूचना दें, होगी कार्रवाई

इधर सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम ने लोगों से कहा कि कुछ महीनों में ऐसे 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुआ है। जिसमें 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। पिछले साल 45 मामले दर्ज हुए है। जिसमें 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस क्रम में रुपए भी बरामद किए गए। इस तरह की ठगी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

बड़ी खबर : e kalyan Scholarship के लिए बड़ी खुशखबरी : फॉर्म भरने के लिए झारखंड सरकार ने बढ़ाया एक महीने का समय,जल्द करें आवेदन

x

Leave a Comment