चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए थे 7 शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम

चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए थे 7 शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम

Join Us On

चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए थे 7 शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम

चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए थे 7 शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम

चतरा: चतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों की टीम ने विफल कर दिया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से 7 शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम को प्लांट किया था।

जिसे सुरक्षाबलों की टीम ने बरामद कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। बतादें कि बीते दिनों पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए गए 6 नक्सलियों की निशानदेही पर डिमाइनिंग अभियान पर निकली झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 190 बटालियन व चतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान हंटरगंज थाना क्षेत्र के केडिमो के चश्मली एवं टेढ़ाकुशमा के जंगलों में भाकपा मओवादी नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईडी बमों को बरामद किया।

उक्त डीमाईनिंग अभियान के क्रम में ग्राम 1-केडिमोह के चश्मली एवं टेढाकुशमा जंगल के आस-पास के पगडंडियों में लगे 07 प्रेशर आई०ई०डी० (1.5 कि०ग्रा० का 05 एवं 01 कि०ग्रा० का 02 (आई०ई०डी०) को बी०डी०डी०एस० टीम की मदद से बरामद कर सुरक्षित तरीके से विनष्ट किया गया
मौके पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने बरामद सभी प्रेशर आईडी बम को विनष्ट किया।

इस अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी, वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर व राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावे अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

x

Leave a Comment