जैक अध्यक्ष जारी करेंगे झारखंड मैट्रिक और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट , डेट हुई तय अभी से क्रैश हो गई जैक का ऑफिशियल वेबसाइट

Join Us On

जैक अध्यक्ष जारी करेंगे झारखंड मैट्रिक और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट , डेट हुई तय अभी से क्रैश हो गई जैक का ऑफिशियल वेबसाइट

जैक अध्यक्ष जारी करेंगे झारखंड मैट्रिक और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट , डेट हुई तय अभी से क्रैश हो गई जैक का ऑफिशियल वेबसाइट

JAC
Board Result का ताजा अपडेट के अनुसार मैट्रिक और दसवीं का रिजल्ट जैक अध्यक्ष अनिल कुमार जारी करेंगे। बोर्ड का रिजल्ट 23 मई को घोषणा करने की संभावना है। पर झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बीच ही जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, क्रेस कर गई है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है । पूर्व में ऐसी चर्चा थी कि 20 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है परबताजा अपडेट के अनुसार जैक बोर्ड 23 मई को मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की घोषणा करेगी। हालांकि, जैक के 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख एवं समय की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जैक बोर्ड के अध्यक्ष रिजल्ट जारी करेंगे

सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी हो चुकी है। छात्रों को अब झारखंड बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो झारखंड बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस साल मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा देने वाले छात्र जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

जैक की आधिकारिक वेबसाइट हुई डाउन

इधर झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के खबरों के बीच आज जैक की ऑफिशियल वेबसाइट,
jac.jharkhand.gov.in अभी से ही क्रैश हो गई है। ज्ञात हो कि झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज ही जारी होने की उम्मीद के बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in – डाउन हो गया है।

जैक की वेबसाइट डाउन हुआ तो इस लिंक्स पर देखे अपना रिजल्ट

जैक की वेबसाइट डाउन होने पर छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वे जैक की आधिकारिक वेबसाइट – jac.jharkhand.gov.in, के अलावा भी अन्य साइट के मदद से रिजल्ट देख सकेंगे।

jac.nic.in
jharresults.nic.in
jacresults.com

SMS भेज कर भी देख सकते हैं रिजल्ट

इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी मैट्रिक एव इंटर का रिजल्ट देख सकेंगे। 10वीं के रिजल्ट के लिए – टाइप करें, ‘JHA10’ फिर स्पेस देकर रोल नंबर लिखें (JHA10 space Roll No.) एवं इसे 5676750 पर भेजें इसके अलावा स्टूडेंट इस फॉर्मेट को भी फॉलो कर रिजल्ट देख सकते है, JAC10 (space) RollCode + Roll Number (space) REGISTRATION NUMBER, इसे 56263 भेजना पड़ेगा। जिसके बाद झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 आपके मोबाइल स्क्रीन पर एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही 12वीं के रिजल्ट के लिए इस फॉर्मेट में एक एसएमएस टाइप करें – RESULT (space) JAC12 (space) RollCode (space) Roll
Number एवं इसे 56263 पर भेज कर देख सकते हैं। झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 संबंधित छात्र को उसी नंबर पर एक एसएमएस से प्राप्त हो जाएगा।

स्टेट टॉपर्स को मिलेंगे इतने रुपए

झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की इनामी राशि पिछले साल से ही बढ़ा दी गई है। अब जैक 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को 1 लाख की जगह 3 लाख रुपये मिलेंगे। जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को क्रमशः 2 एवं 1 लाख दिये जाएंगे। इसके अलावा लैपटॉप और मोबाइल भी झारखंड सरकार प्रोत्साहन स्वरूप देगी।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार : रेशम तकनीकी के प्रशिक्षण के लिए झारखंड युवा कर सकते हैं आवेदन

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']