Gmail Tricks: अनचाही websites आपका Gmail Account देख रही हैं? ऐसे करें उन्हें GoodBye

Join Us On

Gmail Tricks: अनचाही websites आपका Gmail Account देख रही हैं? ऐसे करें उन्हें GoodBye

 

 

Gmail Tricks: अनचाही वेबसाइट्स आपका Gmail Account देख रही हैं? ऐसे करें उन्हें GoodBye

internet user के लिए ये जानना important है कि तमाम online companies उनके data के bute business करती हैं. इसलिए users के लिए ज़रूरी है कि वो अपने data की सुरक्षा की Responsibility अपने Hand में लें l

 

जब आप किसी new website पर जाते हैं तो आपको वहां पर two options मिलते हैं. sign इन with google या Facebook और create an account करने का. अब new account बनाने का मतलब है कि registration की एक complete process से गुज़रना. इससे बचने के लिए users sign इन with google या Facebook का Option चुन लेते हैं l

 

पर हो सकता है कि आपने किसी Website या ऐप का used बंद कर दिया हो. ऐसे में ये essential है कि आप उस Website या ऐप को अपने Gmail से Remove दें l 

 

अनचाहे ऐप से गूगल साइन इन हटाने की प्रोसेस– गूगल क्रोम पर जाएं.–

 top right कॉर्नर पर मौजूद अपनी Photo पर Click करें– manage google अकाउंट open.– left hand side में दिए options में से Settings पर Click करें.– इसके बाद scroll down करें और signing in to another account पर जाएं. वहां क्लिक करने पर आपको उन सारी websites की लिस्ट दिख जाएगी l

 

जिनमें आपने गूगल से लॉगइन किया है.– अब यहां से unwanted ऐप्स और Website पर क्लिक करके आप access remove कर सकते हैं.

 

 

 

Read also:

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button