flight में window seat पर बैठा था , तभी Sky में हुई हलचल, cameras में रिकॉर्ड हुआ स्पेस में जाता rocket

mostly लोगों को flight में window seat पर बैठना बेहद Like होता है, even though ही बाहर का कुछ दिखे या ना दिखे, लेकिन window seat ही सभी की पहली Like होती है, लेकिन जरा think about कि अगर आप Aeroplane में बैठे हैं और window से बाहर आपको कोई rocket launch होता दिख जाए, तो ये नजारा कितना Beautiful हो सकता है l
social media पर इन days एक ऐसा ही Video viral हो रहा है, जिसे देखकर netizens amazed हैं और इस Video को Plenty देख और share कर रहे हैं l
यहां देखे वीडियो
आसमान से दिखा सुंदर नजारा
Instagram पर plane focus नाम के account से share हुए Video में देखा जा सकता है कि, flight में बैठा कोई person नीचे दिख रहे space Center को record कर रहा है. कुछ seconds के भीतर, एक rocket आकाश में launch किया जाता है l
Video में Clean देख सकते हैं कि, rocket धीरे-धीरे Sky की ओर बढ़ रहा है, ये सच में बेहद Beautiful नजर आता है. Video को caption देते हुए लिखा गया है, ‘जब आप plane में हों और गलती से rocket launch हो जाए.’
लोग बोले- ये जीवन में सिर्फ एक बार होता है
rocket launch के इस Video पर six and a half million से भी अधिक likes आ चुके हैं. Video पर Comment करते हुए एक user ने लिखा, ‘क्या Fabulous अनुभव है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे ईश्वर क्या यह चमत्कार नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यह Life में केवल एक बार होता है.’ Whereas एक ने इसे ‘super cool’ बताया