School Summer Vacation 2023: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित

Summer Vacation 2023: झारखंड में वार्षिक परीक्षा के बाद 13 मई को खत्म होने के बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का बच्चे से लेकर बड़े तक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनके इनके इन्तेजार की घड़ी खत्म हो गई। झारखंड के कई जिलों में 22 से गर्मी छुट्टी घोषित है । पर बच्चे छुट्टी का आनंद शनिवार से ही ले सकेंगे। क्योंकि 20 मई को तीसरा शनिवार और 21 मई को रविवार के कारण झारखंड के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
बतादें कि गर्मी की छुट्टी में ही मौज मस्ती और घूमने का जो आनन्द मिलता है, उसकी बात ही कुछ और होती है।
झारखंड में गर्मी की छुट्टी घोषित
जैसा कि इन दिनों झारखंड में गर्मी का सीतम ढाह रहा है।बझारखंड के कई जिलों में पारा 40 के पार है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 12 मई से ही शुरू हो गई। इन स्कूलों में पूरे एक माह गर्मी की छुट्टी दी गई है ।
वहीं झारखंड के कई जिलों के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार होकर ही गर्मी छुट्टी हो गई तो कई प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शनिवार होकर होगी।यह छूट्टी 10 मई तक रहेगा तो स्कूल 12 मई तक छुट्टी घोषित की गयी है, बता दें कि इससे पहले झारखंड के सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 मई से 10 जून 2023 तक की घोषणा की गई है। 11 जून को रविवार है। तो सरकारी स्कूल 12 जून को ही खुलेगा।
स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से होगा शुरू
झारखंड के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से प्रारंभ होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 21 मई से 10 जून तक रहेगा। इस वजह से नया शैक्षणिक सत्र सोमवार 12 जून से प्रारंभ होगा। नये शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी के पहले ही शुरू हो चुकी है।
गर्मी की छुट्टी को लेकर प्लानिंग शुरू
इधर, गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। बच्चे अपने अभिभावक के साथ नानी घर, दादी घर व अन्य रिश्तेदारों के यहां जाने को लेकर उत्साहित हैं।इसके साथ ही कई अन्य वेकेशन टूर की भी योजना बनायी है।समर वेकेशन में कला-संस्कृति, साहित्य व खेलकूद से जुड़ कर बच्चे अपना हुनर निखार सकते हैं।इसके लिए डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग जैसे कला क्षेत्र से जुड़ सकते हैं।
छोटे बच्चों के लिए इंडोर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग जैसे- स्वीमिंग, राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, इवनिंग आउटडोर स्पोर्ट्स स्केटिंग व हॉर्स राइडिंग जैसे खेल को को सीख सकते हैं।