इंदिरा गाँधी आवासीय विद्यालय ,हजारीबाग सहित इन विद्यालयों में कक्षा 6 में नामांकन का विज्ञप्ति जारी
राँची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमण्डल एवं कोल्हान प्रमण्डल में संचालित आवासीय विद्यालय तथा इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के आलोक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर बालकों के लिए संथाल परगना प्रमण्डल में दुमका कोल्हान प्रमल के चाईबासा में संचालित आवासीय विद्यालय एवं 328 दिनांक 08.11.2016 एवं परीक्षा संचालन समिति की बैठक दिनांक 20.02.2017 के आलोक में इंदिरा गांधी बल जारी के 6 में शिक्षा सत्र 2023-24 में नामांकन हेतु एक स्तरीय लिखित परीक्षा आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
ये योग्यता वाले छात्र आवेदन के लिए होंगे पात्र
(क) झारखण्ड राज्य के मूल निवासी / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
(ख) 01 अगस्त, 2023 को जिनकी आयु 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो।
(ग) किसी भी सरकारी/मानता प्राप्त में विद्यालय में पांचवी कक्षा उत्तीर्ण एवं कक्षा छ: में अध्यनरत् ।
(घ) आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं सरकार द्वारा प्राधिकार (अनुमण्डल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत आरक्षण कोट/जाति प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ सलंग्न करना आवश्यक होगा । अनुलभता की स्थिति में आवेदन जमा कर सकते हैं,परन्तु नामांकन के समय उन्हें मूल रूप से या सत्यापित प्रति जमा करना अनिवार्य।होगा। अन्यथा की स्थिति में उनका आवेदन रद्द समझा जाएगा । किसी भी परिस्थिति में आवेदन में भरे गए कोटि का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
0.1.आनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि : दिनांक 20.052023 से 05.06.2023 तक
02. परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन का प्रिन्ट निकालकर विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित
कराने के पश्चात शुल्क सहित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि : दिनांक 20.05.2023 से 07.06.2023 तक
03. प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिलाधकारी कार्यालय में शुल्क सहित आवेदन जमा करने की तिथि : दिनांक 20.05.2023 से 08.06.2023 तक
04. जमा किए गए आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन अनुमोदित करने की तिथि : दिनांक 20.05.2023 से 09.06.2023 तक
05. ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : दिनांक 20.06.2023 से
06. परीक्षा की तिथि : दिनांक 25.06.2023 (रविवार)
3) परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश :
(क) परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर उपलब्ध होगा जिसे ऑनलाइन भरा जा सकेगा
(ख) अभ्यर्थी दिशा-निर्देश को भली-भांति पढ़ने के बाद ही आवेदन भरें
(ग) परीक्षा आवेदन प्रपत्र में संबंधित विद्यालय, जिसमें छात्र/ छात्र को नामाकन हेतु आवेदन देना है, का चयन किया जाना आवश्यक होगा
एवं चयन के उपरान्त इसमें कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा
(घ) अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के पश्चात् इसे Submit करेंगे एवं उक्त आवेदन प्रपत्र का प्रिंट निकालकर विद्यालय
प्रधान से अभिप्रमाणित करेंगे
(ङ्ग) अभ्यार्थी आवेदन प्रपत्र प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय या जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में संबंधित सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ जमा करना अनिवार्य होगा।
4) सामान्य निर्देश
(i) लिखित परीक्षा ओ.एम.आर शीट के माध्यम से लिए जायेंगे।
(ii) परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होगा
(iii) संबंधित प्रत्येक विद्यालय के लिये 100 सीट निर्धारित है। इन्हीं सीटों के विरुद्ध आरक्षण नियम के तहत् मेघा क्रम में छात्र/छात्राओं का प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जायेगा ।
प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय, दो पालियों में (2:30 घंटे की प्रत्येक पाली) तथा निम्नांकित विषयों में होगी।
(iv) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए शुल्क 100/- (एक सौ रुपये) मात्र तथा अन्य कोटि के लिए शुल्क 200/- (दो सौ रूपये) मात्र निर्धारित है।
(v) अनलाइन भरे गये परीक्षा आवेदन प्रपत्र का प्रिन्ट प्रति विद्यालय के प्रधान द्वारा हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अग्रसारित होना आवश्यक है।
(vi) परीक्षा आवेदन प्रपत्र की प्रिन्ट प्रति संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की निर्धारित तिथि के उपरान्त स्वीकार नहीं किए जायेंगे।प्रिंट प्रति में उपलब्ध प्राप्ति रसीद अभ्यर्थी को निर्गत किया जायेगा।
(vii) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र (आवासीय एवं जाति एवं अन्य संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति सहित) कोटिवार व्यवस्थित कर निर्धारित तिथि तक शुल्क सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किये जायेंगे।
(viii) जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी दस्तावेज सहित समेकित सूची परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रयत्न के आलोक में तैयार कर परिषद् कार्यालय को निर्धारित तिथि में निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जायेगी।
(ix) जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में परीक्षार्थी द्वारा जमा किए गए पत्रों एवं आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्रों की जाँच की जायेगी। उपरान्त सही पाये जाने पर ही परिषद द्वारा उपलब्ध कराये गए समेकित सूची में उक्त को चिन्हित कर असारित किया जाएगा जिससे कि उक्त परीक्षार्थियों को प्रवेश का आनलाइन निर्गत किया जा सके।
(x) उम्र निर्धारण के संबंध में चिकित्सक दल (Medical Board) का निर्णय अन्तिम होगा।
नोट:- विज्ञप्ति प्रकाशित करने में पूरी सावधानी बरती गई है। कोई भी त्रुटि या अस्पष्टता की स्थिति में इस विज्ञप्ति में संशोधन/ संबर्द्धन किया जा सकता है।
बड़ी खबर :15 साल बाद जेट, झारखंड पात्रता परीक्षा 43 विषयों के लिए 300 अंक की. नियम- रेगुलेशन को स्वीकृति