Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2023 का विज्ञप्ति जारी, आठवीं में अध्ययन रत छात्र कर सकेंगे आवेदन, 9 वीं से 12 वीं तक मिलेगा छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2023 का विज्ञप्ति जारी, आठवीं में अध्ययन रत छात्र कर सकेंगे आवेदन, 9 वीं से 12 वीं तक मिलेगा छात्रवृत्ति

Join Us On

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2023 का विज्ञप्ति जारी, आठवीं में अध्ययन रत छात्र कर सकेंगे आवेदन, 9 वीं से 12 वीं तक मिलेगा छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2023 का विज्ञप्ति जारी, आठवीं में अध्ययन रत छात्र कर सकेंगे आवेदन, 9 वीं से 12 वीं तक मिलेगा छात्रवृत्ति

विज्ञप्ति संख्या 27/2023  / स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या 826 दिनांक 14.03.2019 तथा 340 दिनांक 21.02.2022 के द्वारा झारखण्ड राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / कस्तुरबा / मॉडल / प्रोजेक्ट / अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालयों में नामांकित एवं नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना प्रख्यापित किया गया है।

इस योजना के तहत चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा 09 से 12 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन हेतु झारखण्ड अधिविद्य परिषद् को अधिकृत किया गया है।

कक्षा 07 उत्तीर्ण / कक्षा-08 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं से मांगा गया आवेदन

एतद् द्वारा राजकीय / राजकीयकृत / कस्तुरबा / मॉडल / प्रोजेक्ट / अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त अनुदानित विद्याल के कक्षा 07 उत्तीर्ण / कक्षा-08 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालय के प्रधानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति योजना (CMMSS) परीक्षा का आयोजन परिषद् द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा के आयोजन हेतु परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/ jac के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता परीक्षा निःशुल्क होगी। इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्र / छात्राओं की अनिवार्य अर्हता, स्वस्थ एवं योजना निम्नवत है

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष कुल 5000 छात्र/छात्राओं हेतु सीट निर्धारित है।

• छात्रवृत्ति हेतु छात्र / छात्राओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 

चयनित सभी छात्र/छात्राओं को कक्षा 09 से 12 तक 12,000/- रुपये वार्षिक मिलेगी छात्रवृत्ति

• प्रत्येक जिले से अधिकतम 400 छात्र / छात्राओं का ही चयन किया जाएगा। चयनित सभी छात्र/छात्राओं को कक्षा 09 से 12 तक 12,000/- रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कक्षा 09 से 11 तक आयोजित होनेवाली प्रत्येक वार्षिक परीक्षा (कक्षा 09, 10 एवं 11) में संबंधित छात्र/छात्राओं को 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, तभी आगामी वर्ष के लिए वे छात्रवृत्ति प्राप्त करने के योग्य माने जायेंगे।

किसी भी कक्षा 09, 10 या 11 मे यदि संबंधित छात्र/छात्रा 60% अंक लाने में असफल होते हैं तो उन्हें आगामी वर्ष से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। •

चयनित छात्र / छात्रा राज्य अन्तर्गत किसी भी विद्यालय (CBSE/ICSE या अन्य विद्यालय में) नामांकन ले सकते हैं।

ऐसे छात्र-छात्रा, जो गैर आवासीय व्यवस्था / राज्य सरकार से संचालित आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त के राहत अध्ययन करेंगे, उन्हें छात्रवृत्ति की राशि पूर्णरूपेण देय होगा।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य के किसी भी आवासीय विद्यालय में पढ़ते हो तो उन्हें छात्रवृत्ति की राशि का 50 प्रतिशत ही देय होगा।

आकांक्षा में नामांकन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का 50 प्रतिशत ही देय होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु छात्र/छात्राओं की अहंता राजकीय / राजकीयकृत / कस्तूरबा / मॉडल / प्रोजेक्ट / अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालयों में नामांकितएवं नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र / छात्राएं परीक्षा के लिए योग्य होंगे।

• कक्षा 07 में न्यूनतम 55% अंकों (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को 5% की छूट होगी) के साथ उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं परीक्षा के आवेदन हेतु योग्य माने जायेंगे।

• अभिभावक की वार्षिक आय की बाध्यता नहीं होगी।

• 30 प्रतिशत सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित होगी।

परीक्षा का स्वरूप परीक्षा दो खण्डों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक खण्ड 90 मिनटों का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकृति के होंगे।

खण्ड-1:- बौद्धिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test)- इसके अन्तर्गत कुल १० प्रश्न होंगे, जिसमें Reasoning, English Profiency तथा Hindi Profiency से संबंधित प्रश्न होंगे विद्यार्थियों की बौद्धिक तार्किक क्षमता को परखने हेतु Reasoning अन्तर्गत Analogy. Classification, Numerical series Pattem perception, Hidden figures आदि से संबंधित प्रश्न समाहित होगे। कठिनाई का स्तर वर्ग 7 एवं 8 का होगा।

खण्ड-2- शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Scholastic Aptitude Test)- इसके अन्तर्गत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवंगणित विषय के प्रश्न (प्रति विषय 30 प्रश्न) समाहित होंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 90 होगी सभी प्रश्न वर्ग 7 एवं 8 के पाठयक्रम के अन्तर्गत होगा।

• छात्रवृत्ति के लिए चयन पर विचार हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में छात्र/छात्रा को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक तथा प्रत्येक खण्डों में 40 प्रतिशत (SC/ST छात्र/छात्रा के लिए 35 प्रतिशत) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने संबंधी दिशा-निर्देश एवं कार्यक्रम

• राजकीय / राजकीयकृत / कस्तुरबा / मॉडल / प्रोजेक्ट / अल्पसंख्यक / गैर सहायता प्राप्त एवं अनुदानित विद्यालय के छात्र/ छात्रा इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरेंगे। संबंधित छात्र/छात्रा परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के लिए अपने जिला विद्यालय एवं अन्य यथा वांछित जानकारी वेबसाइट पर संधारित करेंगे।

परीक्षा आवेदन प्रपत्र दिनांक 20.05.2023 से 09.06.2023 तक परिषद के वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा।

• भरे हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिनांक 21.05.2023 से 10.06 2023 तक ऑनलाइन परिषद् को आसारित किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी परिषद् से कक्षा 08 के लिए निर्गत किए गए ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन आसारण करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आसारित आवेदन पत्रों के अनुसार ही परिषद् द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत किया जा सकेगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑनलाइन अग्रसारित किए गए आवेदन प्रपत्रों की सूची (प्रतिहस्ताक्षरित कर) परिषद के वेबसाइट से डाउनलोड कर परिषद् को समर्पित करेंगे। •

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि- 19.06.2023.

परीक्षा की तिथि : 24.06.2023.

सभी शिक्षा पदाधिकारियों, कक्षा 08 में अध्ययनरत् छात्र / छात्राओं एवं उनके अभिभावकों संबंधित विद्यालय प्रधानों एवं अन्य सभी संबंधितों से अनुरोध है कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना (CMMSS) परीक्षा को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक छात्र / छात्राओं को सम्मिलित कराने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाय। ताकि प्रतियोगिता परीक्षा की सार्थकता पूर्ण हो सके एवं राज्य सरकार की योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को मिल सके।

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2023 का विज्ञप्ति जारी, आठवीं में अध्ययन रत छात्र कर सकेंगे आवेदन, 9 वीं से 12 वीं तक मिलेगा छात्रवृत्ति

बड़ी खबर : 15 साल बाद जेट, झारखंड पात्रता परीक्षा 43 विषयों के लिए 300 अंक की. नियम- रेगुलेशन को स्वीकृति

Slide Up
x

Leave a Comment