अटल क्लिनिक के संचालन हेतु सूचीबद्ध करने हेतु walk in Interview
अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड राँची के पत्रांक- 128 (MD) दिनांक 15.01.2022 के आलोक में पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर शहरी क्षेत्र में 01 अटल क्लीनिक के संचालन हेतु चिकित्सक की सेवा प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर निजी चिकित्सक को सूचीबद्ध किया जाना है। चिकित्सक को सूचीबद्ध करने हेतु दिनांक 23.05-2023को पूर्वाहन 11:00 बजे Walk in Interview निर्धारित किया गया है। इच्छुक निजी चिकित्सकों से निम्नांकित शर्तो के अधीन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
1.शैक्षणिक योग्यता : मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से MBBS की डिग्री
02 . उम्र सीमा : अधिकतम 67 वर्ष (सिविल सर्जन के माध्यम से निर्गत मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर 70 वर्ष तक के चिकित्सकों की सेवा प्राप्त की जा सकती है। मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता
एक वर्ष के लिए मान्य होगी ।)
03.मानदेय : [स०] [36400.00 (14000/- प्रति दिन) अधिकतम 26 दिनों के लिए।
04. कुल रिक्तियां : एक पद (छतरपुर, पलामू)
05. कार्य का समय: 08:00 बजे पूर्वाहन से 12.00 बजे मध्याहन तक
06. Walk in Interview में उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
नोट- सूचीबद्ध किये गये चिकित्सा द्वारा भविष्य के लिए नियमितकरण हेतु किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
इच्छुक उम्मीदवार Walk in Interview के लिए अपना बायोडाटा एवं सभी मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति
के साथ DDC Chamber. DRDA Block-C, मेदिनीनगर पलामू में दिनांक 23.05.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।