80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि एक बार फिर बढ़ी,26 से स्कूटनी, 30 को एंट्रेंस

Join Us On

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि एक बार फिर बढ़ी,26 से स्कूटनी, 30 को एंट्रेंस

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तिथि एक बार फिर बढ़ी,26 से स्कूटनी, 30 को एंट्रेंस

मुख्यमंत्री
हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु नामांकन की तिथि 25 मई 2023 तक विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले दिनांक 02.05.2023 से 15.05.2023 तक निर्धारित की गई थी।

इसके अतिरिक्त अब नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी। नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा। 07 जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप स्टूडेंट्स का नामांकन किया जायेगा।

80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोगों की मांग के अनुरूप आवदेन देने की अंतिम तिथि को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ाया गया है।

विस्तृत दिशा-निदेश को जे.ई.पी.सी. के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे http://jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है तथा जहां से अभ्यर्थी नामांकन हेतु दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण : 65 शिक्षकों पर कारवाई का कार्यालय आदेश जारी देखें लिस्ट

Advertisements

इन्तेजार की घड़ी खत्म : गर्मी छुट्टी के पहले होगा पारा शिक्षकों के बकाए मानदेय का भुगतान

झारखंड सरकार रोजगार भर्ती कैम्प : 250 पदों में भर्ती, सभी जिले के अभ्यर्थी के लिए नौकरी का अच्छा मौका

बड़ी खबर : Jharkhand B.Ed Result 2023- [Answer Key] Download Now

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']