झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण : 65 शिक्षकों पर कारवाई का कार्यालय आदेश जारी देखें लिस्ट

Join Us On

झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण : 65 शिक्षकों पर कारवाई का कार्यालय आदेश जारी देखें लिस्ट

झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण : 65 शिक्षकों पर कारवाई का कार्यालय आदेश जारी देखें लिस्ट

पिछले 8 मई को उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर 42 सदस्यों की टीम ने हजारीबाग जिले के कुल 240 विद्यालयों का औचक निरीक्षण की थी।

 जिसमें
हज़ारीबाग़ उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी स्वयं तीन स्कूल का निरीक्षण की थी। इस दौरान अनाधिकृत रूप से कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा 8 मई को प्रातः 7 बजे से ही औचक निरीक्षण किया गया था।

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम में सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ तथा जिलास्तरीय अधिकारियों समेत कुल 42 सदस्यों को व्यापक स्तर पर एक साथ औचक निरीक्षण किया था ।

उपायुक्त ने भी तीन विद्यालय आनंदा प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विधालय,नूरा एवं राजकीयकृत श्री कृष्ण आरक्षी बाल उच्च विधालय,हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया था।

इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत पद, निरीक्षण के समय उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों का नाम एवं पदनाम एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षकों की अवधि की गहन जांच की थी।

इसे भी पढें : झारखंड के हजारीबाग जिले में एक साथ 240 स्कूलों का औचक निरीक्षण, 74 शिक्षक अनुपस्तिथ, कार्रवाई शुरू

अब अनुपस्तिथ शिक्षकों और कंप्यूटर ऑपरेटर पर कारवाई का कार्यालय आदेश जारी

कार्यालय आदेश में कहा गया है कि दिनांक 08.05.2023 को हजारीबाग जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में उपायुक्त, महोदया द्वारा गठित टीम के निरीक्षण के दौरान प्रारंभिक विद्यालयों के 65 शिक्षक / शिक्षिका /कम्प्यूटर शिक्षिका/ कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये जो कि इनकी अनुशासनहीनता / स्वेच्छाचारिता एवं सरकारी / शैक्षणिक कार्यों के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

उपायुक्त महोदया से प्राप्त निदेश के आलोक में कारवाई करते हुए संबंधित शिक्षक / शिक्षिका /कम्प्यूटर शिक्षिका /कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर का दिनांक 08.05.2023 का वेतन / मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।

झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण

Advertisements

देखें पूरी लिस्ट

झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण

झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण

औचक निरीक्षण झारखंड में यहां 240 स्कूलों का निरीक्षण

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']