झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम (जेट) मामले में सुनवाई 12 जून को

Join Us On

झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम (जेट) मामले में सुनवाई 12 जून को

झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम (जेट) मामले में सुनवाई 12 जून को

झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण अधिनियम (जेट) के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर आगामी 12 जून को हाईकोर्ट की संविधान पीठ में सुनवाई होगी। बतादें कि इस मामले में हाईकोर्ट की दो अलग-अलग बेंच ने आदेश दिया है।

दोनों
आदेश में भी विरोधाभास है। इसके बाद इस मामले को पांच जजों की बेंच में स्थानांतरित किया गया है, जहां सोमवार से इस मामले में सुनवाई शुरू हुई।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कुमार हर्ष ने अपना पक्ष रखा। और अदालत को बताया कि यह अपील सुनवाई योग्य है। उन्होंने अपने पक्ष में कई दस्तावेज पेश भी किए।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के कई आदेशों का भी हवाला दिया और कहा कि झारखंड एजुकेशनल ट्रिब्यूनल के एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ में सुनवाई होगी। वहीं एकल पीठ के आदेश को डबल बेंच में चुनौती दिया जा सकती है।

याचिकाकर्ता के तरफ से बहस पूरी कर ली गई है। इनके साथ ही अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपना पक्ष को रखा।

अब 12 जून को संविधान पीठ ही यह तय करेगी की जेट के फैसले के खिलाफ अपील की सुनवाई एकलपीठ में होगी या फिर खंडपीठ में।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी , अंग्रेजी मीडियम में निःशुल्क होगी पढ़ाई

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']