इन्तेजार की घड़ी खत्म : गर्मी छुट्टी के पहले होगा पारा शिक्षकों के बकाए मानदेय का भुगतान

Join Us On

इन्तेजार की घड़ी खत्म : गर्मी छुट्टी के पहले होगा पारा शिक्षकों के बकाए मानदेय का भुगतान

इन्तेजार की घड़ी खत्म : गर्मी छुट्टी के पहले होगा पारा शिक्षकों के बकाए मानदेय का भुगतान

झारखंड
के 62 हज़ार पारा शिक्षकों के बकाए मानदेय का भुगतान गर्मी छुट्टी के पहले होने की संभावना है। बतादें कि सरकारी शिक्षकों कर्मियों को ईद के पहले ही माह अप्रैल का भुगतान हो चुका है। पर झारखंड के 62 हज़ार पारा शिक्षकों का मानदेय का भुगतान बायोमैट्रिक उपस्थिति विवरणी के आधार पर कहकर इनके अप्रैल माह के मानदेय को रोक दिया गया था। मई के 15 दिन बीत जाने के बाद भी इनके मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। अब इनके इन्तेजार की घड़ी खत्म होने वाली है। गर्मी छूट्टी के पहले ही इनके बकाए मानदेय का भुगतान होने की उम्मीद है ।

अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक चतरा,गढ़वा, हजारीबाग,खूंटी, कोडरमा,रामगढ़,सिमडेगा एवं पलामू जिले का डाटा एवं चिट्ठी राज्य कार्यालय के पीएमएस पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है। जिस कारण मानदेय भुगतान में विलंब हो रहा है।

यदि उपरोक्त जिले के नेतृत्वकर्ता एवं सक्रिय साथियों को मंगलवार 12:00 बजे तक डाटा,लेटर एवं फॉर्मेट म राज्य परियोजना को अपलोड करवा देते हैं। तो मानदेय का भुगतान अविलंब हो सकता है।

जनवरी से बढ़ना था 4 प्रतिशत मानदेय, कई जिलों में अब भी पेंडिन

राज्य में कार्यरत लगभग 62 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) को मिलनेवाले मानदेय में जनवरी माह 2023 से ही चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देने की बात कही गई है। इसका लाभ उन पारा शिक्षकों को ही मिलना है जिनकी सेवा संतोषप्रद होगी एवं जिनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है।

पर कई जिलों के द्वारा अब भी इनके मानदेय में 4 % की वृद्धि नहीं कि गई है। जिससे पारा शिक्षकों में मायूसी छाई हुई है।

बड़ी खबर :Jharkhand B.Ed Result 2023- [Answer Key] Download Now

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button